गेहूं के गोदामों की चेकिंग की, मंडियों से गेहूं उठान में तेजी लाने के आदेश दिए

Fazilka News

भारतीय खाद्य निगम को प्रबंधों को और सटीक बनाने के निर्देश

फाजिल्का।(सच कहूँ/रजनीश रवि) आज शाम राणा गांव में बने गोदामों का फाजिल्का के उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल आईएएस ने औचक (Fazilka News) निरीक्षण किया. यहां भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं का भंडारण किया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त ने भारतीय खाद्य निगम को प्रबंधों को और सटीक बनाने के निर्देश दिए और कहा कि गेहूं लेकर यहां आने वाले ट्रकों से गेहूं उतारने का काम तेजी से किया जाए, ताकि ये ट्रक जल्द से जल्द और गेहूं उठा सकें। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग में तेजी लाई जाए।

यह भी पढ़ें:– गोदाम से 3 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे जब्त

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि मंगलवार तक जिले की मंडियों में 456780 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 456323 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, (Fazilka News) आज जिले की मंडियों में 35162 मीट्रिक टन नये गेहूं की आवक हुई, जबकि दिनभर की खरीद 38988 मीट्रिक टन रही। इसी तरह आज मंडियों से 20487 मीट्रिक टन गेहूं का उठाव किया गया है।

इसी तरह 48 घंटे पहले तक खरीदे गए 743.67 करोड़ रुपए के गेहूं के भुगतान की एडवाइस जनरेट की गई है। इस मौके पर उपायुक्त ने एक बार फिर खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडियों में आने वाले गेहूं की खरीद साथ की साथ की जाए और किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी न हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here