हर महीने राशन देने का उठाया बीड़ा
घरौंडा(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक घरौंडा के यूथ विंग के सेवादारों को एक खबर के माध्यम से पता चला कि भोला कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है और उन्हें मद्द की दरकार है, भोला कॉलोनी में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्ति केदार यादव के दिमाग की नस फट गई तो इलाज के दौरान उनका काफी पैसा खर्च हो गया, यहां तक कि उनका जो गरीबी रेखा का आयुष्मान कार्ड बना था उसकी भी लिमिट खत्म हो गई। उनकी दो छोटी बेटी व एक छोटा बेटा है जो स्कूल में पड़ते हंै।
उनकी पत्नी लोगों के घरों में जाकर काम करती है, जो भी पैसे आते हैं सब पति के इलाज में खर्च हो जाते है। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उक्त परिवार को हर माह राशन वितरण का बीड़ा उठाया। इसके साथ ही सेवादारों ने हर जरूरत का सामान देने का भी फैसला लिया है।
पूज्य गुरु जी का जताया आभार
इस कार्य के लिए केदार व उनकी पत्नी ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों को करोड़ों बार धन्यवाद किया और कहा कि धन्य है ऐसे गुरु जी जो जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने शिष्यों को भेज देते हैं। इस अवसर पर राजबीर इन्सां, राजेश इन्सां, सतनाम इन्सां, गुरदयाल इन्सां, शुभम इन्सां, परवीन इन्सां, कलावती इन्सां मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















