बेटियों की शादी की चिंता से माता-पिता को मुक्त कर रही आशीर्वाद मुहिम

साल 2022 में शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनें 12वीं कन्या की शादी में बनी मद्दगार

माता पिता के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बोले, अब बेटी की शादी की चिंता नहीं रही

चत्तरगढ़ पट्टी में असहाय माता-पिता की कन्या की शादी में दिया घरेलू जरूरत का सारा सामान

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत (Dera devotees) द्वारा चलाई जा रही आशीर्वाद मुहिम से अब बेटियां परिवार पर बोझ नहीं बल्कि परिवार की आन-बान और शान बन रही है। पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलकर डेरा अनुयायियों ने इस मुहिम के तहत अब तक हजारों गरीब कन्याओं के हाथ पीले किए है। ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की महिला सेवादार भी इस मुहिम के लगातार गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी में मदद करने में जुटी हुई है। शनिवार को ब्लॉक की नाम-जाम समिति की सेवादार बहनें साल 2022 में 12वीं गरीब कन्या की शादी में मददगार बनी। सेवादार बहनों ने सरसा के चत्तरगढ़ पट्टी निवासी रोशन व आशा रानी की बेटी पूनम की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर उन्हें (रोशन व आशा रानी) बेटी की शादी के बोझ से मुक्त किया। सेवादार बहनों के इस सराहनीय कार्य की पूरे मोहल्लावासी प्रशंसा कर रहे हैं।

आज है बेटी पूनम की शादी

दरअसल चत्तरगढ़ पट्टी निवासी रोशन ने अपनी बेटी पूनम की शादी 4 सितंबर को रख दी। रोशन खुद बीमार रहता है और उसकी पत्नी आशा रानी लोगों के घरों में काम करके बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा चलाती है। जैसे जैसे शादी के दिन नजदीक आ रहे थे, तो उन्हें बेटी की शादी में दिए जाने वाले जरूरत का सामान की चिंता सताए जा रही थी। वहीं जब इसकी जानकारी शाह सतनाम जी नगर की नाम-जाम समिति की सेवादार बहनों को लगी तो उन्होंने परिवार की हालात को देखते हुए पूनम की शादी में आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया। इसके पश्चात ब्लॉक की सभी सेवादार बहने शनिवार को रोशन लाल के घर पहुंची और शादी में सभी जरूरत का सामान देकर इन्सानियत की मिसाल पेश की। इस सेवा कार्य में आशा इन्सां, स्वर्णा इन्सां, कैलाश इन्सां, रमन इन्सां, सिमरन, सुमन, राज सुखीजा, राज इन्सां, अनीता सिंगला, अनीता सोनी, अनीता, प्रभा इन्सां, वीना, गुरजीत, कमलेश, दलजीत, आशी, कांता इन्सां, बिमला ने अपना सहयोग दिया।

यह दिया शादी में सामान

सेवादार बहनों ने पूनम की शादी में एक बॉक्स वाला डबल बैड, गद्दे, दो कुर्सिया, सिराने, तोलिया, पर्स, 21 सूट, 31 बर्तन,दरिया, दीवार घड़ी, पैरों की चुटकियां, फराटा पंखा सहित अन्य घरेलू जरूरत का सारा सामान दिया। इसके अलावा पूज्य गुरू जी का एक सुंदर स्वरूप भी भेंट किया।

परिजनों ने पूज्य गुरु जी का जताया आभार

जब सेवादार बहनें पूनम को शादी का सामान देने रोशन के घर पहुंची तो पूनम के माता-पिता उन्हें देखकर अपनी खुशी के आंसू रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह अपनी बेटी की शादी भी कर पाएंगे। यह सब डेरा सच्चा सौदा की बदौलत संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व साध-संगत का आभार जताते हुए इन्हें सैल्यूट किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here