पर्यावरण को शुद्धता की सौगात दे रही ब्लॉक मलोट की साध-संगत

Malout News
पर्यावरण को शुद्धता की सौगात दे रही ब्लॉक मलोट की साध-संगत

साध-संगत द्वारा विभिन्न जगहों पर अब तक लगाए जा चुके 80 हजार से अधिक पौधे

  • साल 2023 में अब तक लगभग 2250 पौधे लगा चुकी है साध-संगत | Malout News

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई (Welfare Works) के 159 कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें साध-संगत निरंतर जुटी हुई है। उनमें ही 72वें कार्य मानवता भलाई के कार्य के तहत देश-विदेशों की साध-संगत पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में लगातार जुटी हुई है, वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का प्रयास कर रही है। ब्लॉक मलोट द्वारा वर्ष 2009 से लगाए जा रहे पौधों की अगर बात करें तो ब्लॉक द्वारा अब तक 80 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और साल 2023 में अब तक लगभग 2250 पौधे लगाए जा चुके हैं। Malout News

इस साल के विवरणों अनुसार 1 जनवरी 2023 को साध-संगत द्वारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, सांझा धाम मलोट में 500 सजावटी पौधे लगाए गए, 3 जुलाई को सांझा धाम में ही 35 विभिन्न तरह के पौधे लगाकर पूरी श्रद्धा के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया और इसके बाद 15 अगस्त को विभिन्न्न जोनों की साध-संगत ने 1611 पौधे विभिन्न जगहों पर लगाकर धरा को हरियााली की सौगात दी। इसके बाद 21 अगस्त को जोन नम्बर 6 की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी पावन अवतार माह को समर्पित 56 पौधे रेलवे स्टेशन मलोट व अन्य जगहों पर लगाए। इसके अलावा साध-संगत अपनी हर खुशी पौधे लगाकर व मानवता भलाई के कार्य कर मना रही है।

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं के अनुसार साध-संगत बढ़चढ़ कर कर रही सेवा: 85 मैंबर पंजाब

85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां, हरपाल इन्सां, (रिंकू), कुलभूशन इन्सां, 85 मैंबर बहनों में किरन इन्सां, सतवंत कौर इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां व ममता इन्सां के अलावा ब्लाक मलोट के प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां, जोनों के प्रेमी सेवकों मक्खन लाल इन्सां, सुनील इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, डॉ. इकबाल इन्सां, नरेन्द्र भोला इन्सां व बिंटू पाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों में बढचढ़कर भाग ले रही और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। Malout News

साध-संगत द्वारा लगाए गए पौधे, पेड़ों का रूप धारण कर दे रहे ठंडी छाया और आॅक्सीजन: सोम जाखू

सोम जाखू ने बताया कि साध-संगत पिछले कई सालों से उनकी मलोट-श्री मुक्तसर साहिब रोड पर फैक्ट्री में हर साल पूज्य गुरु जी के पावन अवतार माह के संबंध में लगभग एक हजार के करीब पौधे लगाती आ रही है और आज यह पौधे बड़े पेड़ों का रूप धारण कर चुके हैं। जहां आज यह पौधे ठंडी छाया और भरपूर आॅक्सीजन प्रदान कर रहे हैं, वहीं पर्यावरण को दूषित होने से भी बचा रहे हैं।

पूज्य गुरु जी द्वारा बताए नुक्तों के अनुसार पौधे 30 फुट से ज्यादा लम्बे: चन्द्र मोहन सुथार

चन्द्र मॉडल हाई स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर कम प्रिंसीपल चन्द्र मोहन सुथार ने बताया कि साल 2016 में जब वह अपने नये स्कूल की बिल्डिंग बना रहे थे तो कुछ पौधे रास्ते में रुकावट बन रहे थे तो उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताए नुक्ते अनुसार बोतल पाम के पौधों को उस जगह से हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया और आज वह पौधे बिल्कुल तंदरूस्त हैं। शिफ्ट करने से पहले बोतल पाम लगभग 12 फुट के थे और आज वह 30 फु ट से भी ज्यादा ऊंचाई पर फैले हुए हैं। Malout News

Malout News

साध-संगत द्वारा लगाए जा रहे पौधे प्रशंसनीय: काऊंसलर सुरेश शर्मा

वार्ड नम्बर 22 के काऊंसलर सुरेश शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य गुरु जी के पावन अवातर माह मौके शहर की विभिन्न सांझी जगहों पर पौधे लगाकर जो पर्यावरण को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं, वह बेहद प्रशंसनीय हैं। उन्होंंने कहा कि साध-संगत को किसी भी किस्म के सहयोग की अगर जरूरत पड़ती है तो वह साध-संगत के साथ खड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें:– परिवार पहचान पत्र डेटा के आधार पर घर बैठे ही डाउनलोड कर सकेंगे ओबीसी प्रमाण पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here