बेटियों ने जीती पंजाब स्कूल खो-खो चैंपियनशिप

Patiala News
पंजाब स्कूल खो-खो (अंडर-17) चैंपियन बनी माड़ू स्कूल की खिलाड़ी।

विजेता टीम में माड़ू स्कूल की 9 खिलाड़ी शामिल | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब स्कूल खेलों के संगरूर में हुए खो-खो अंडर-17 (लड़कियां) मुकाबलों में पटियाला जिले की टीम ने चैपियन बनने का गौरव हासिल किया है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिन्दर कौर के नेतृत्व में उक्त खेलों में हिस्सा लेने वाली पटियाला जिले की टीम के कोच व माड़ू स्कूल के लैक्चरार दलजीत सिंह गुराया और मैनेजर सुखवंत सिंह ने बताया कि इन खेलों में पटियाला जिले की टीम ने क्वाटरफाईनल मुकाबले में संगरूर जिले को 9-4, सैमीफाईनल में जालंधर जिले को 12-2 और फाईनल मुकाबले में लुधियाना जिले को 9-3 अंकों के अंतर से हराया। Patiala News

उक्त चैंपियन टीम में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल माड़ू से स्नेहप्रीत कौर, जशनप्रीत कौर, संजना देवी, हुसनप्रीत कौर, दिलप्रीत कौर, रणधीर कौर, खुशी, मानसी देवी, सुनीता रानी शामिल थे। पातड़ां जोन से अंजली व सुनेहा, पटियाला जोन से कोमलप्रीत कौर शामिल थे। जिला विजेता दोनों टीमों व कोच दलजीत सिंह गुराया को जिला शिक्षा अधिकारी हरिन्दर कौर, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल माड़ू स्कूल के प्रिं. राजेश कुमार मोदी, माड़ू गांव के सरपंच गुरभेज सिंह, पंजाब खो-खो एसो. के नेता उपकार सिंह विर्क, स्कूल प्रबंधक कमेटी की प्रधान बलविन्दर कौर व जोन सचिव जसविन्दर सिंह ने बधाईयां दीं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, एक की मौत, 4 युवक घायल