डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों की सेवा भावना से सीखें सभी : डॉ. गोबिंद शरण

डेरा सच्चा सौदा की संगत ने व्यापक पैमाने पर किया पौधारोपण

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। गुरुग्राम ब्लॉक की संगत ने गुरुग्राम के साथ सोहना-नूंह क्षेत्र में जाकर भी पौधारोपण किया। संगत ने हजारों पौधे लगाए और उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया। नूंह अस्पताल से एसएमओ डॉ. गोबिंद शरण ने को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत करते हुए डॉ. गोबिंद शरण ने साध-संगत के सेवा कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा की सच्ची मिसाल आप सब डेरा प्रेमी हैं। बीमारों, लाचारों, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में डेरा प्रेमी लगे रहते हैं। उन्होंने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को भी सजदा किया, जिनके दिखाए मार्ग पर सेवादार इतने मन से सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को डेरा प्रेमियों की सेवा भावना का अनुसरण करना चाहिए।

ब्लॉक भंगीदास श्याम सुंदर इन्सां, राजेंद्र सिरोही इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस. वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से पूज्य गुरू जी के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में लाखों पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर कार्य में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सदा आगे रहते हैं। खून दान, गरीबों की सेवा, राशन वितरण, फ्रूट किट वितरण समेत अनेक कार्यों को संगत लगातार करती रहती है। इस अवसर पर सोहना ब्लॉक भंगीदास मुकेश इन्सां मुरलीधर, मांगेराम, विजय, सुधीर, बलिंद्र, अरुण सैनी, प्रदीप गाबा, इंद्रजीत, कृष्ण यादव, इंद्र सिंह मेहरा, विनोद इन्सां, महेंद्र मेहरा,देवेंद्र शर्मा, सुजान बहनें सुदेश, बबीता, बिमला समेत काफी संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here