शाह सतनाम जी नूरानी धाम के लिए पटियाला की साध-संगत ने किया पूज्य गुरू जी का शुक्राना

Saint Dr. MSG
पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

8 जुलाई को पूज्य गुरू जी ने दिया था साध-संगत को बड़ा तोहफा

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) जिला पटियाला की साध-संगत के लिए 8 जुलाई का दिन बहुत ही भागों वाला था और इस दिन साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा ऑनलाईन रूहानी मजलिस दौरान लाखों की संख्या में पहुंची साध-संगत की अर्ज को मंजूर करते हुए पटियाला में डेरा बनाने के पावन वचन फरमाकर आशीर्वाद दिया। पटियाला से आठ किलोमीटर दूर संगरूर रोड पर स्थित नामचर्चा घर को पूज्य गुरू जी के पावन वचनों अनुसार शाह सतनाम जी नूरानी धाम डेरा सच्चा सौदा (पटियाला) का नाम दे दिया गया है।

इस नूरानी धाम में रोजाना ही बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंच रही है। जिला पटियाला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों की साध-संगत में नूरानी धाम को लेकर काफी उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके डेरा श्रद्धालुओं सागर इन्सां, करमजीत इन्सां, ऋषि इन्सां का कहना था कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पंजाब की साध-संगत पर बड़ा उपकार किया है। उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को नामचर्चा घर पटियाला में पूज्य गुरू जी द्वारा ऑनलाईन रूहानी मजलिस फरमाई गई और इस दिन नामचर्चा घर के अन्दर बाहर लाखों की संख्या में साध-संगत मौजूद थी।

आलम यह था कि नामचर्चा घर के आगे बठिंडा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक साध-संगत के वाहन ही वाहन नजर आ रहे थे और अंदर जगह न होने के कारण साध-संगत इन वाहनों पर बैठकर ही पूज्य गुरू जी के दर्शन और पावन वचनों को सुन रही थी। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत के जज्Þबे और भारी इकट्ठ से खुश होकर जिम्मेवारों और साध-संगत की मांग को मंजूर करते यहां डेरा बनाने के पावन वचन फरमाए, जिसके बाद साध-संगत में खुशियों की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े:- सतगुरू जी ने अपने सच्चे शिष्य के फैसले को किया सही साबित

मानवता भलाई के कार्य और भी तेजी से किए जाएंगे : हरमिन्दर नोना

डेरा सच्चा सौदा 45 मैंबर पंजाब हरमिन्दर नोना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जिला पटियाला की साध-संगत ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों की साध-संगत की भी पटियाला में डेरा बनाने के पावन वचन फरमाकर उनकी दिलों की मनोकामना को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यहां नूरानी धाम के अगले विकास कार्य पूज्य गुरू जी के निर्देशों और डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमैंट के नेतृत्व में ही शुरू किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here