सनौर की साध-संगत जरूरमंदों के लिए बनी ‘मसीहा’

डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं पर चलते ब्लॉक सनौर भी मानवता भलायी कार्यों में किसी से कम नहीं

  • डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों की मदद में खर्चें लाखों रूपये

डकाला/पटियाला। (सच कहूँ/राम सरूप पंजोला) पटियाला जिले का मानवता भलाई ब्लॉक सनौर भी मानवता भलाई कार्यों में किसी ब्लॉक से कम नहीं, इस ब्लॉक के जिम्मेवार और समूह साध-संगत हर साल की तरह साल 2022 में भी तन मन धन से जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित रही। इस ब्लॉक की साध-संगत ने अपनी नेक कमाई में से जरूरतमंदों की मदद पर लाखों रूपये खर्च कर मानवता भलाई कार्यों में अपना योगदान दिया और प्यारे सतगुरू जी से खुशियां प्राप्त की। इस ब्लॉक के सेवादार भले ही किसी जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में मदद करनी हो, किसी जरूरतमन्द का मकान बनाकर देना हो, किसी गरीब का इलाज करवाना हो, किसी जरूरतमंद को राशन देना हो, जरूरतमंद बीमार को रक्तदान करना हो, गर्भवती बेसहारा महिलाओं को पौष्टिक आहार देना हो, सेवादार हमेंशा तैयार रहते हैं।

यह भी पढ़ें:– 107 वर्षीय गुरदयाल सिंह इन्सां की पार्थिव देह दान

ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह इन्सां, ब्लॉक जिम्मेवार मैंबर जरनैल सिंह इन्सां, अवतार सिंह सनौर, रविन्द्र रवी, बलबीर सिंह, हरमेल सिंह, अवतार सिंह, राजू इन्सां, दविन्द्र रिंकू, करनैल सिंह, गुरबिन्दर सिंह, अमनप्रीत बंटी, सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, गुरजिन्द्र कौर इन्सां, कृष्णा इन्सां, करमजीत कौर इन्सां से मिली जानकारी के अनुसार सनौर ब्लॉक की संगत द्वारा साल 2022 में 4 जरूरतमन्द परिवारों के मरीजों के इलाज में मदद की गई, जिस पर साध-संगत का तकरीबन एक लाख रूपये का खर्च आया, वहीं तीन जरूरतमन्दों को मकान बनाने में मदद की, जिस पर तकरीबन 50 हजार रुपये की राशि खर्च की गई। वहीं साध-संगत द्वारा 200 यूूनिट रक्तदान किया गया। वहीं तकरीबन 110 जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया।

ब्लॉक की साध-संगत द्वारा साल-2022 में 2000 पौधे लगाए गए और उनकी संभाल भी की गई। जिम्मेवारों ने बताया कि 10 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व ब्लॉक के एक सदस्य द्वारा मरणोपरांत अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा की गए इन मानवता भलाई के कार्यों की बुद्धिजीवियों द्वारा समय-समय पर भरपूर प्रशंसा की जाती रही है। इस मौके ब्लॉक के जिम्मेवारों व समूह साध-संगत ने कहा कि यह सब कुछ पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया मेहर रहमत से ही संभव हो पा रहा है।

मानवता भलाई के कार्यों का विवरण

  • 4 जरूरतमन्द परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद।
  • 3 जरूरतमन्दों के मकान बनाने में मदद।
  • 4 जरूरतमन्द परिवारों के मरीजों के इलाज में मदद।
  • 110 जरूरतमन्द परिवारों का राशन वितरित।
  • 2000 पौधे लगाकर उनकी संभाल की गई।
  • 200 यूनिट जरूरतमन्द मरीजोंं के लिए रक्तदान किया गया।
  • 10 गर्भवती जरूरतमन्द महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया।
  • 1 डेरा श्रद्धालु द्वारा मरणोपरांत मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।