डेरा श्रद्धालुओं ने बरसात से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया, यातायात करवाया शुरू

भारी बारिश से पेड़ों के सड़क पर गिरने से बिजली गुल, यातायात और जनजीवन प्रभावित

भादसों। (सच कहूँ/सुशील कुमार) भारी बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ कई खेतों में पानी भर गया है और किसानों की फसलें और सब्जियां खराब हो गई हैैं। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गए, जिससे राहगीरों को परेशान होना पड़ा वहीं इन गिरे पेड़ों को डेरा श्रद्धालुओं ने सड़क से हटाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार भादसों में बारिश से पिछले 48 घंटों से बिजली गुल है और भादसों-अमलोह सड़क पर बड़े पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया है। जब इस संबंधी शहर भादसों के डेरा श्रद्धालुओं को पता चला तो उन्होंने भारी बारिश की परवाह न करते हुए तुरंत उस जगह पर पहुंचे और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए क्रेन मशीन की मदद से पेड़ों को सड़क से हटाया और राहगीरों के निकलने के लिए रास्ता साफ किया। इस मौके ब्लॉक भंगीदास हंसराज इन्सां, गुरमीत सिंह मीत, प्रदीप सिंह, जुगनूं, मेजर सिंह इन्सां, अवतार सिंह के अलावा डेरा श्रद्धालुओं के साथ समाज सेवी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– विधवाओं के लिए विशेष पेंशन, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की मांग

समाज की सेवा करना हमारा पहला फर्ज : भंगू

भंगू ने कहा कि मानवता भलाई और समाज की सेवा करना हमारा पहला फर्ज है। उन्होंने कहा कि सड़कों के आसपास घने पड़े हैं, जिससे यह पेड़ बारिश के दिनों में सड़कों पर गिर जाते हैं और यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने वन विभाग से अपील है कि इन सूखे पेड़ों को जल्द कटवाया जाए ताकि बड़े हादसों से बचाव हो सके।

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर कर रही मानवता भलाई के कार्य

डेरा श्रद्धालुओं ने आसरा वैल्फेयर क्लब के प्रधान अमरीक सिंह भंगू से बात करते कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 142 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें रक्तदान, मरणोपरांत शरीरदान, बेसहारा को घर बनाकर देना, बीमारी से तड़प रहे मरीजों का ईलाज करवाना और बेसहारा घूम रहे पशु-पक्षियों की संभाल करना इत्यादि कार्य शामिल है, जो साध-संगत निरतंर कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here