डेरा प्रेमियों ने मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

Pundri News
डेरा प्रेमियों ने मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

पूण्डरी (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-सगंत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई कार्य हमेशा करते रहते है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर के बरौदा चौराहा के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिससे कि एक मोटरसाइकिल चालक वरूण निवासी इंद्राना नैगवा मोटरसाइकिल के तेज गति में फिसलने से घायल हो गया और उसको काफी चोटें भी आई। तभी वहाँ से गुजर रहे डेरा सच्चा सौदा अनुयायी सेवादार संजू इन्सां ब्लाक मझौली (मध्यप्रदेश), रणदीप इन्सां ब्लाक हरिगढ़ किंगण, कैथल (हरियाणा) ने पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उनको तुरंत उठाया व हॉस्पिटल पहुँचाकर उसका ईलाज भी करवाया। इस पुण्य कार्य के लिए वरूण ने पूज्य गुरु जी व दोनों सेवादार भाइयों का तहदिल से धन्यवाद किया। Pundri News

यह भी पढ़ें:– स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, पुलिस छावनी में तबदील हुआ पटियाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here