स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, पुलिस छावनी में तबदील हुआ पटियाला

Patiala News
वाहनों की चैकिंग करते पुलिस अधिकारी। 

सीएम मान कल पटियाला पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को बांटेंगे मुआवजे के चैक

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा 15 अगस्त के आजादी दिवस मौके पटियाला से बाढ़ पीड़ित किसानोंं सहित अन्य लोगों को चैंक बांटने की शुरूआत करेंगे। सीएम की आमद को लेकर पटियाला शहर पुलिस छावनी तबदील हो गया है। Patiala News

जानकारी के अनुसार पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा पटियाला में आजादी दिवस मौके करवाए जा रहे राज्य स्तरीय समारोह मौके झंडा फहराने की रस्म अदा करेंगे। सीएम आज शाम पटियाला के सर्किट हाऊस में पहुंच गए थे। राज्य स्तरीय समारोह को लेकर पटियाला प्रशासन पिछले लगभग एक सप्ताह से कड़ी मेहनत कर रहा है और सीएम की आमद को लेकर पटियाला की सड़कों सहित चौकों की नुहार बदल दी गई है और खास कर पोलों ग्राऊंड को जाते रास्तों को विशेष तौर पर सजाया गया है। वहीं सीएम मान बाढ़ के चलते धान की फसल के हुए नुक्सान की पूर्ति के लिए पीड़ित किसानों सहित अन्य लोगों को मुआवजे के चैक बांटने की शुरूआत करेंगे। Patiala News

जिले सहित दर्जन से अधिक जिलों में पानी ने भारी तबाही मचाई है। वहीं बाढ़Þ से जिले में 35 हजार हैक्टेयर रकबे में धान की फसल बर्बाद हुई है, जबकि दो हजार हैक्टेयर से अधिक रकबा ऐसा है, जहां दो-तीन महीने कोई भी फसल ही नहीं हो सकेगी। इस संबंधी पंजाब सरकार द्वारा स्पैशल गिरदवारी करवाई गई है। इसके अलावा घरों, पशुओं व अन्य खराबे की भी सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी करवाई गई है, जिनको आज मुआवजे के चैक सौंपे जाएंगे और इस संबंधी माल विभाग की संबंधित किसानों से बात हो गई है। वहीं डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

पटियाला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध: वरूण शर्मा | Patiala News

सीएम की आमद को लेकर पटियाला में सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध किए गए हैं और शहर पुलिस छावनी में तबदील हो गया है। शहर में सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने मोर्च संभाले गए हैं। शहर सहित जिले में से गुजरन वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है। पोलों ग्राऊंड को जाते सभी रास्तों पर पुलिस ने सुरक्षा के कडेÞ प्रबंध किए हैं। पटियाला के एसएसपी वरुन शर्मा ने बताया कि शहर सहित जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं और असामाजिक तत्वों को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।

पुराने बस स्टैंड के नजदीक दुकानदारों ने लगाए काले झंडे

सीएम की आमद से पहले पुराने बस स्टैंड के नजदीक दुकानदारों ने रोष जताते अपनी दुकानों के आगे काले झंडे लगाकर रोष जताया है। दुकानदारों का कहना है कि नया बस स्टैंड शुरू करने दौरान भरोसा दिया गया था कि पुराने बस्स स्टैंड में भी 60 किलोमीटर तक की बसों का आना जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विधायकों सहित पीआरटीसी के चेयरमैन से अनेकों मीटिंगोंं के बावजूद भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिस कारण ही आज उन्होंने काले झंडे दिखाकर अपना रोष जताया है।

यह भी पढ़ें:– बोरवेल में दबे तकनीशियन की मौत, शव बरामद