सीएम मान ने 76 और आम आदमी क्लीनिक किए शुरू

Bhagwant Mann
पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की कुल संख्या हुई 659

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक पहल के लिए भगवंत मान और पंजाब के लोगों को दी बधाई

  • राज्य में आम आदमी क्लीनिकों की कुल संख्या हुई 659

धूरी/संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को भारत की आजादी की 76वीं वर्षगाँठ के अवसर पर 76 नए आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी एक ट्वीट जारी कर इस मील का पत्थर साबित होने वाले कदम के लिए मुख्यमंत्री और पंजाब के लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि लोगों के कल्याण के लिए यह ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की को अब कोई नहीं रोक सकेगा, क्योंकि राज्य के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए भगवंत मान सरकार को चुना है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की को अब कोई नहीं रोक सकेगा, क्योंकि राज्य के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए भगवंत मान सरकार को चुना है।यहां आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर में ही मुहैया करवाने के लिए यह स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ़्त दवाएं मुहैया करने के साथ-साथ यह क्लीनिक 41 तरह के टैस्ट मुफ़्त करने की सेवा भी दे रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि तंदुरुस्त स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ-साथ इस कदम से लोगों का जीवन लम्बा करने में मदद मिलेगी।

वहीं सीएम (Bhagwant Mann) ने कहा कि आने वाले दिनों में जिलों में खाली पड़े अधिकारियों के पद भरे जाएंगे और हैड्डक्वार्टरों से अधिकारियों की तैनाती फील्ड में की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को जिलों में काम अलॉट किया जाएगा, जिससे लोगों का कल्याण सुनिश्चित बने। मान ने कहा कि उन्होंने पहले ही ऐसे अधिकारियों की डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरीटेंडैंट आॅफ पुलिस के तौर पर तैनाती की है, जो लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं।

सीएम मान  (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य सरकार की पुरजोर कोशिशों से पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नए युग की शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कैंसर का मानक इलाज उपलब्ध है, जिस कारण अब इलाज के लिए लोगों को अन्य राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य से पहले बीकानेर कैंसर अस्पताल के लिए खचाखच भरकर चलने वाली कैंसर ऐक्सप्रैस रेलगाड़ी अब खाली जाती है, क्योंकि लोगों को अब पंजाब में ही इलाज की सुविधा मिल रही है।

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि राज्य में सड़क हादसों पर रोक लगाने और सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार ने ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि अपनी तरह की यह पहली विशेष फोर्स पंजाब में रोजाना के घटने वाले सड़क हादसों में जाने वाली कीमती जानें बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएगी। मान ने कहा कि इस फोर्स को सड़क हादसों पर रोक लगाने के साथ-साथ गलत ड्राईविंग और सड़कों पर वाहनों की गतिविधि को सुचारू करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि इससे थानों में तैनात मुलाजिमों से काम का बोझ घटेगा।

यह भी पढ़ें:– नूंह हिंसा भडक़ाने में यूट्यूबर की रही भूमिका, 80 हिरासत में