भिवानी में पुलिस ने दबोचे लॉरेंस के 5 गुर्गे

Bhiwani News
भिवानी में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया।

15 अगस्त को रवि बॉक्सर के हत्यारे को मारने की थी प्लानिंग | Bhiwani News

  • 3 पिस्तौल और 70 कारतूस बरामद

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। ये पांचों लॉरेंस गैंग के सचिन के खास रवि बॉक्सर की हत्या में आरोपी हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या की फिराक में थे। इनके पास से 3 आधुनिक पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस व 3 खाली मैगजीन बरामद की हैं। भिवानी के एसपी वरुण सिंगला ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भिवानी सीआईए-1 स्टाफ के इंचार्ज योगेश हुड्डा को सूचना मिली थी कि बापोड़ा दिनोद रोड़ पर कुछ युवक बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने मौके पर रेड कर पाँचों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में यह जानकर हैरान रह गई कि ये 15 अगस्त को एक व्यक्ति की हत्या की योजना पर काम कर रहे थे। Bhiwani News

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सचिन भिवानी के साथी हैं। इनकी पहचान विकास तोशाम, दीपक उर्फ भोंदी तोशाम, महेंद्र प्रताप नवीन और मोहित के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 3 पिस्तौल, 70 जिंदा कारतूस व 3 खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। एसपी के अनुसार इन बदमाशों के निशाने पर हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण था। हरिया ने सचिन भिवानी के दोस्त रवि बॉक्सर की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जेल में सजा काट हरिकिशन अब जमानत पर बाहर आया है।

इसकी सूचना सचिन को लग गई। उसने हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या की साजिश रची। गैंग से जुड़े इन पांच गुर्गों को हत्या करने के लिए कहा था। पांचों स्वतंत्रता दिवस के दिन हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या करने वाले थे। क्योंकि पुलिस कार्यक्रम में व्यस्त रहती और इनका काम आसान हो जाता। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, पुलिस छावनी में तबदील हुआ पटियाला