Dera Followers पिता-पुत्र हत्या मामला: आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार

Dera Followers, Assurance, DGP, Funeral

Dera Followers | पाँच दिन में कातिलों की गिरफ्तारी के आश्वासन

अहमदगढ़ (गुरप्रीत/रेणुका/ गुरतेज)। Dera Followers सतपाल इन्सां और उनके पुत्र रमेश इन्सां हत्या मामले में बुधवार को 5वें दिन पंजाब पुलिस प्रशासन ने साध-संगत को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को हर हालत में पाँच दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तब डेरा प्रेमियों ने लुधियाना-मालेरकोटला मुख्य मार्ग पर लगाए धरने को उठाने का फैसला किया।

इसके पश्चात हजारों की संख्या में पहुंची साध-संगत और पीड़ित परिवार मृतकों का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हुए। तत्पश्चात गमगीन माहौल में दोनों डेरा श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में साध-संगत ने नम आँखों से सतपाल इन्सां और रमेश इन्सां को श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्थानीय शमशान घाट में सतपाल इन्सां को उनके बेटे महेश कुमार इन्सां और रमेश इन्सां की चिता को उनकी छोटी बेटी दीया ने मुखाग्नि दी।

इससे पूर्व नामचर्चा घर से दोनों पिता-पुत्र के पार्थिव शरीरों को फूलों से सजी गाड़ियों में ले जाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में साध-संगत उनके साथ-साथ चल रही थी। डेरा श्रद्धालुओं ने हाथों में ‘कातिलों को गिरफ्तार करो’ और ‘सतपाल इन्सां अमर रहे और रमेश इन्सां अमर रहे’ लिखे बैनर हाथों में पकड़े हुए थे।

पिछले पाँच दिनों से डेरा श्रद्धालुओं में इन्साफ के लिए भारी रोष व्याप्त था। आसपास के आम लोगों ने डेरा प्रेमियों के अनुशासन की भरपूर प्रशंसा की और हत्याकांड की कड़ी आलोचना की। आमजन का कहना था कि बेकसूर डेरा श्रद्धालुओं पर इस तरह का अत्याचार असहनीय है।

धरनास्थल पर आए डीजीपी (क्राइम) हरदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब पुलिस को मृतकों के परिवार से पूरी हमदर्दी है। उन्होंने साध संगत को विश्वास दिलाया कि सतपाल इन्सां और रमेश इन्सां के कातिलों को पुलिस पाँच दिनों के भीतर हर हाल में गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे करेगी।

परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा, दो को सरकारी नौकरी का आश्वासन

उन्होंने घोषणा की कि पंजाब पुलिस मृतकों के एक-एक परिजन को पुलिस में नौकरी और 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी।

उन्होंने कहा कि मृतक रमेश इन्सां की छोटी बच्ची दीया के नाम पर पाँच लाख रुपये की एफडी के अलावा उसकी पूरी शिक्षा और उसकी आँख के इलाज तक का खर्च पंजाब पुलिस उठाएगी।

इसके बाद डेरा प्रेमियों ने लुधियाना-मालेरकोटला मुख्य मार्ग पर लगाए धरने को उठाने का फैसला किया। जानकारी देते हुए साध-संगत राजनीति विंग के सदस्य रामकरन इन्सां मैंबर, 45 मैंबर महिंदरपाल बिट्टू, हरिन्दर इन्सां मंगवाल ने कहा कि डेरा प्रेमियों को पुलिस द्वारा कातिलों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल धरना उठाया लिया गया है, किन्तु यदि गिरफ्तारी में देरी होती दिखाई दी तो डेरा प्रेमी संघर्ष के लिए दोबारा तैयार हैं। गौरतलब है कि खन्ना के गाँव जगेड़ा में 25 फरवरी शनिवार देर सायं दो नकाबपोश युवकों ने नामचर्चा घर की कैंटीन में डेरा श्रद्धालु सतपाल इन्सां (65) और उनके पुत्र रमेश इन्सां (35) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घटना के बाद पूरे पंजाब की साध-संगत में गहरा रोष व्याप्त हो गया था और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यभर में भारी संख्या में साध-संगत ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।

कातिलों को नहीं बख्शेंगे : डीजीपी

साध-संगत को सम्बोधित करते हुए पंजाब के डीजीपी (क्राइम)हरदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस को मृतकों के परिवार से पूर्ण हमदर्दी है और पुलिस पांच दिनों के अंदर-अंदर कातिलों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।

परिवार के सदस्यों को 10-10 लाख की सहायता राशि व दो सदस्यों को पुलिस नौकरी देगी। बच्ची दीया को पांच लाख रुपये की एफडी दी जाएगी और उसकी पढ़ाई व ईलाज का खर्चा वहन किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।