साध-संगत बोली, पूज्य गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे…

Saint Dr. MSG

ओढां(सच कहूँ/राजू)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के देह स्वरूप को लेकर मनघडंत अफवाहें फैलाने वाले लोगों को साध-संगत ने करारा जवाब दिया है। साध-संगत ने क हा कि इन झूठी अफवाहों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास है। तथाकथित लोग चाहे कितना भी जोर क्यों न लगा लें, वे साध-संगत की एक जुटता में दरार डालना तो दूर हिला भी नहीं पाएंगे। झूठे लोग अपने झूठ में खुद ही फंस जाएंगे।

माननीय न्यायालय ने झूठी याचिका पर झूठे लोगों को कड़ी फटकार लगाई। अब उक्त लोग समाज में हंसी का पात्र बन रहे हैं। साध-संगत ने कहा कि हमें हमारे गुरु ने यही सिखाया है कि मनमते लोगों की बातों पर ध्यान न देकर अपने गुरु पर विश्वास रखें। हम अपने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति दे रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह पूरी रफ्तार के साथ गति देते रहेंगे।

हमारा परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। हम तो अपने गुरु की आहट भी पहचान लेते हैं। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाकर झूठी सुर्खियों में रहना चाहते हैं। ये तो छोटी-मोटी अफवाहें हैं। अगर तूफान भी आए तो भी हम डेरा सच्चा सौदा के साथ इसी तरह खड़े रहेंगे। हमें हमारे गुरु ने मानव सेवा का मार्ग दिखाया है। हम इस मार्ग पर हमेशा चलते रहेंगे।
-बलवीर इन्सां (नागोकी)।

दुष्प्रचार करने वाले खुद ही हंसी के पात्र बन गए। माननीय न्यायालय ने ऐसे लोगों को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद उक्त लोग मुंह छिपाते फिर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का विश्वास लोहे पर लकीर के समान है। अब से पहले भी ऐसे अनेक झूठे लोग झूठ का जाल फैलाकर साध-संगत में दरार डालने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि हम डॉ. एमएसजी के अडोल शिष्य हैं। हमनें पूज्य गुरु जी को अपना सब-कुछ माना है और हमेशा मानते रहेंगे।
-मुकेश इन्सां, 15 मेंबर (कालांवाली)।

ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी अनेक ऐसे झूठे लोग आए और चले गए। साध-संगत ऐसे लोगों को अब अच्छी तरह से पहचानने लगी है। पूज्य गुरु जी ने हमारी हर तरह से संभाल की है और कर रहे हैं। हम अपने मुर्शिद को अच्छी तरह से पहचानते हैं, इसके लिए हमें किसी के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। हमारा प्रमाण हमारा विश्वास है, हमें और कुछ नहीं चाहिए।
-ओमप्रकाश इन्सां (कालांवाली)।

कुछ लोगों के दिमाग मेंं झूठ के कीड़े होते हैं। हमारा दिल हमारे सतगुरु के नाम पर धड़कता है। हम तो उनकी एक आहट तक पहचान लेते हैं। अब तो वे साक्षात हमारे बीच में आ चुके हैं। कुछ लोग सुर्खियां बटोरने के लिए डेरा सच्चा सौदा के नाम पर झूठी अफवाह फैला रहे हैं। उन्हें लगता है कि वे इन हथकंडों से साध-संगत में फूट डाल देंगे। लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी भूल है। ऐसी ओच्छी हरकतों से साध-संगत की एकजुटता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
-सिमरन इन्सां (कालांवाली)।

हम अपने गुरु के थे और आखिरी सांस तक उन्हीं के बनकर रहेंगे। झूठे लोग सच को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सच यही है कि हमारे मुर्शिद हमारे बीच मेंं हैं। पूज्य गुरु जी हर रोज साध-संगत को बेशुमार खुशियां लुटा रहे हैं। झूठे लोगों की ओच्छी हरकतों से साध-संगत के विश्वास व एकजुटता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हमें पूज्य गुरु जी ने जो शिक्षाएं दी हैं हम उन पर दृढ़ता से चलते रहेंगे।
-बलजिंदर कौर इन्सां (बडागुढ़ा)।

झूठे लोग झूठ फैलाकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने गुरु के दर्शन कर नजारे लूट रही है। झूठे लोगों को न्यायालय ने कड़ी लताड़ लगाई है। मैं ऐसे झूठे लोगों से एक ही बात कहती हूं कि क्यों अपना समय खराब कर रहे हो। सच बर्दाश्त कर लो। सच यही है कि पूज्य गुरु जी बरनावा में विराजमान हैं। हमारा विश्वास पूज्य गुरु जी पर और बढ़ा है। हम मानवता भलाई कार्यांे को इसी तरह गति देते रहेंगे।
-ऊषा इन्सां (नागोकी)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।