यमुनानगर की साध-संगत ने जरूरतमंदों को दिया राशन

नामचर्चा कर मनाया पूज्य गुरू जी का अवतार माह

यमुनानगर(सचकहूँ/लाजपतराय)। ब्लॉक यमुनानगर की साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। वही आयोजित नामचर्चा में 7 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन देकर उनकी मदद की। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लाक भंगीदास संतोष इन्सां ने विनति का शब्द बोलकर किया। उसके बाद कविराज भाईयों ने पवित्र ग्रंथों से शब्दवाणी गाकर गुरू महिमा गाई। इस अवसर पर 45 मैंबर प्रेमी चमनलाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई 142 कार्य करती हैं।

उन्हीं कार्यो में से एक कार्य हैं, जरूरतमंद परिवार को राशन देकर उसकी मदद करना। उसी के तहत साध-संगत द्वारा 7 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया। नामचर्चा दौरान 15 प्रेमी राजेन्द्र इन्सां ने ब्लाक की गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेमी चमनलाल इन्सां, जरनैल इन्सां, बहन प्रेमलता इन्सां, अमृति इन्सां, मास्टर ज्ञानचंद इन्सां, रमेश रावत इन्सां, बहन गीता इन्सां, वेद प्रकाश इन्सां फर्कपुर, बलबीर इन्सां फर्कपुर, जसबीर टीकूं इन्सां, मदनलाल इन्सां दामला, सुदेश इन्सां, सुभाष पाहवा इन्सां व प्रिंस इन्सां आदि।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।