रंग लाई मेहनत, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने भरी 100 फीट की दरार

गणमान्यों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर सेवादारों की सेवा भावना की करी सराहना

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हिसार-घग्घर ड्रेन में गांव गुडियाखेड़ा के समीप आई दरार को भरने के लिए पिछले पांच दिनों से जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की मेहनत आखिर रंग लाई और भारी मशक्कत के बाद सेवादारों ने शुक्रवार शाम को 100 फीट की दरार को बांधा। दरार भरने से बकरियांवाली, मोडियाखेड़ा, शक्करमंदोरी, रूपाणा गंजा, नाथूसरी व ढूंकड़ा सहित दर्जनभर गांवों के लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। क्योंकि इन गांवों में पानी भरने से अब वहांं बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।

इस रेस्क्यू आॅपरेशन में गांव के मनरेगा मजदूरों ने भी मिट्टी के गट्टे भरकर सेवादारों के पास पहुंचाने में काफी सहायता की। शुक्रवार दोपहर बाद कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, डबवाली के विधायक अमित सिहाग के पिता डॉ. केवी सिंह, कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर सेवादारों द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

लगातार बरसात से ड्रेन में बढ़ गया था जलस्तर

हिसार-घग्घर ड्रेन में घग्घर के अलावा जींद, हिसार, भिवानी, हांसी, नारनौंद व भट्टू का बरसाती पानी आता है। जब इन स्थानों पर पिछले दिनों भारी बारिश हुई तो ड्रेन में एकाएक ही पानी की मात्रा बढ़ गई। जिससे यह नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के गांव दड़बा, अरनियांवाली व गुडियाखेड़ा के समीप टूट गई। गुडियाखेड़ा को छोड़कर बाकी जगहों पर आई दरार को भर दिया गया। लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण गुडियाखेड़ा में दरार को नहीं भरा जा सका। इसके पश्चात जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा से दरार को भरने के लिए मदद मांगी गई।

डेरा श्रद्धालुओं ने ऐसे भरी 100 फीट दरार

प्रशासन के आह्वान पर एक अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने दड़बा, रूपाणा गंजा व माणक दीवान में हिसार-घग्घर ड्रेन में बह रहे पानी में अवरोध बन रहे घास-फूस को निकाला और कमजोर तटबंधों पर मिट्टी के गट्टों की भरत डालकर उनको मजबूत किया। इसके पश्चात सरसा, कल्याण नगर सहित अनेक ब्लॉकों के सेवादारों ने गुडियाखेड़ा गांव के समीप टूटी डेÑन को बांधने का कार्य शुरू किया। सेवादारों ने रणनीति बनाकर प्रशासन की सहायता से मिट्टी के गट्टे भरने के लिए मनरेगा मजदूरों की सहायता ली तथा दरार के समीप हजारों गट्टों को पहले एकत्रित किया।

इसके पश्चात मानव श्रृंखला बनाकर मोटी लकड़ी के खूंटें गाड़े और जालियों के अवरोधक लगाकर पानी के बहाव को कुछ कम किया। बाद में दोनों ओर से दरार को भरना चालू किया। शुक्रवार शाम को सेवादारों ने टूटे हिस्से को बांधकर ही दम लिया।

कांग्रेस पार्टी की तरफ से आप सभी को सैल्यूट: डॉ. केवी सिंह

कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा सदैव दु:ख की घड़ी में लोगों सहारा बनता है। हम सभी गांव वासियों और इलाका वासियों की तरफ से डेरा सच्चा सौदा व उनके सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद करते हैं। जो पिछले 5 दिनों से लगातार बिना किसी स्वार्थ के दिन-रात एक करते हुए सेम नाले के टूटे बांध को बांधने में मद्द की है। कोरोना के समय में भी डेरा सच्चा सौदा ने लोगों की खूब मदद की है। इसके लिए हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से आप सभी को सलाम और सेल्यूट करते है।

हर मुश्किल घड़ी में सेवादार करते हैं मद्द: विधायक शीशपाल

कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सेवादारों के सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई और लोगों के घरों में पानी घुस गया। उस मुश्किल समय में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने दरार को भरने में मदद की है। इसके लिए हम सेवादारों के सेवा भावना को सेल्यूट करते हंै। लोगों की दुआए और प्यार सेवादारों के साथ आगे भी बना रहेगा, यहीं हम आशा करते हंै।


शाह सतनाम जी ग्रीन एस फोर्स के बेमिसाल जज्बे को बहन हनीप्रीत इन्सां ने किया सलाम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।