अपना काम छोड़ आमजन की प्यास बुझा रहे डेरा श्रद्धालु!

Ludhiana News
अपना काम छोड़ आमजन की प्यास बुझा रहे डेरा श्रद्धालु!

पिछले 15 दिनों से तीन जगहों पर लगातार चल रही ठंडे पानी की छबीलें

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल/साहिल अग्रवाल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु अपने कामकाज छोड़ गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आमजन की प्यास बुझा रहे हैं। इस कार्य में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा पिछले 15 दिनों से शहर में विभिन्न जगहों पर छबीलें लगाकर लोगों को ठंडा पानी पिलाया जा रहा है। व्यापारिक राजधानी में जहां बहुत से लोगों के पास अपनों के लिए भी समय नहीं, वहीं डेरा श्रद्धालु आमजन सहित राहगीरोंं को गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय डेरा श्रद्धालुओं द्वारा वीर पैलेस चौंक, दिल्ली हाईवे व जालंधर रोड पर जोधेवाल बस्ती में छबीलें लगाई गई हैं। जहां डेरा श्रद्धालुओं द्वारा ठंडा पानी पिलाया जा रहा है। Ludhiana News

गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत द्वारा फैसला लिया गया

जानकारी देते कमांडर बलवीर सिंह इन्सां, महेन्द्र पाल इन्सां व गुरप्रीत इन्सां ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पड़ रही गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर मुख्य मार्गों पर पीने वाले ठंडे पानी का कोई खास प्रबंध नहीं है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। जिसके मद्देनजर पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत द्वारा फैसला लिया गया है कि जितने समय तक गर्मी का कहर जारी रहेगा, उतने समय तक साध-संगत द्वारा ठंडे पानी की छबीलें इसी तरह लगाई जाती रहेंगी।

वहीं राहगीरों द्वारा भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जा रहे इन मानवता भलाई के लिए पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया जा रहा है। इस मौके श्रवण इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, कलम इन्सां, परमवीर सिंह इन्सां, दविन्दर कुमार इन्सां, मुखत्यार सिंह इन्सां, बलवीर वालिया इन्सां, शंकर दयाल इन्सां, अमन कुमार इन्सां, बौबी इन्सां, किशन इन्सां, मलकीत सिंह इन्सां, सुमन इन्सां, कस्तूरी इन्सां, बलराज इन्सां, जगदीश इन्सां, कमल इन्सां, राजेन्द्र पाल इन्सां, आकाश इन्सां, वरिन्दर इन्सां, डॉ. सुरेन्द्र कुमार इन्सां, सुखदेव राज इन्सां, राम अवतार इन्सां, विधी चन्द इन्सां व तरसेम लाल इन्सां सहित अन्य मौजूद थे। Ludhiana News

पुरातन विरसे की दिखाई दी झलक

डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगाई गई छबीलों पर पुरातन विरसे की झलक भी दिखाई दी। जहां विशेष तौर पर मिट्टी के मटके भी रखे गए। ताकि मटकों का पानी पीने वालों को मटके का पानी पिलाया जा सके। पानी पिलाने की सेवा में जुटे हेम राज इन्सां, महेन्द्र पाल इन्सां व बग्गा इन्सां ने बताया कि उनका अपना कारोबार है लेकिन व पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सेवा में हमेशा समय निकालते हैं, जिससे उनको आत्मिक सुकून मिलता है, जो कि कहीं से भी खरीदा नहीं जा सकता। Ludhiana News

रामनगर भूना के डेरा प्रेमी सरू राम इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here