मंदबुद्धि युवक के लिए मसीहा बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु

Barnala News
Barnala News: मंदबुद्धि युवक के लिए मसीहा बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु

 ब्लॉक बरनाला के सेवादारों ने मंदबुद्धि युवक को परिवार से मिलवाया

  • डेरा प्रेमियों को लावारिस हालत में मिला था मंदबुद्धि

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बरनाला के सेवादारों ने मानसिक तौर पर परेशान युवक की संभाल करने उपरांत उसे उसके परिजनों से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार एक मंदबुद्धि युवक जो कि मोगा रोड बरनाला में सड़क के किनारे घूम रहा था, जिसकी हालत दयनीय बनी हुई थी।

जब सेवादार हरदीप सिंह इन्सां व गुरकीर्तन सिंह इन्सां गांव अमला सिंह वाला वहां से गुजर रहे थे तो उनको मंदबुद्धि युवक लावारिस हालत में मिला। उन्होंने उक्त युवक से बात की तो उसने अपना नाम लखविन्द्र सिंह पुत्र बारू सिंह, गांव भुटाल कलां, जिला संगरूर बताया। वहीं इस दौरान मंदबुद्धि युवक के परिजनों से संपर्क करने पर उक्त युवक के परिजन एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, बरनाला पहुंचे और इस दौरान उक्त युवक को उसके परिवार से मिलवा दिया। Barnala News

वहीं परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके सेवादार जसवंत सिंह जोधपुर, मेजर सिंह जोधपुर, रणजीत सिंह खुड्डी कलां सहित अन्य मौजूद थे।

परिजनों को दी जानकारी | Barnala News

सेवादारों ने पूछताछ कर उक्त युवक के भाई करनवीर सिंह संगरूर को उस संबंधी जानकारी दी। इसके बाद मंदबुद्धि युवक को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, बरनाला में लाया गया और उसकी संभाल की गई।

यह भी पढ़ें:– चौंकाने वाली डब्लूएचओ की रिपोर्ट….और डेरा सच्चा सौदा का नेत्रदान अभियान, जानिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here