बीआईटी में मर्म चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन

Miranpur News
Miranpur News: बीआईटी में मर्म चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: भगवन्त आयुर्वेदिक कॉलेज एवम भगवन्त हॉस्पिटल में ग्लोबल आउटरीच एन्ड क्लिनिकल एप्लीकेशन ऑफ मर्म चिकित्सा के विषय पर शल्य तंत्र एवम शरीर रचना विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने कार्यशाला में मर्म चिकित्सा के द्वारा रोगियों को मिलने वाले लाभ एवम मर्म चिकित्सा के क्षेत्र में अवसरों के संदर्भ में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। Miranpur News

कार्यशाला के उद्धघाटन सत्र पर संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह,उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता,सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, एजीएम फाइनेंस ऑफिसर सी0ए0 दुष्यंत कुमार, बी0ए0एम0एस के प्राचार्य डॉ अजय कुमार शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा,ने कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ शिशिर प्रसाद जी को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के डीन अजय सिंह, नर्सिंग की प्रधानाचार्या डी विजया, फार्मेसी के प्रधानाचार्य सचिन सिंघल, आदि उपस्थित रहे। Miranpur News

कार्यशाला का शुभारंभ संयोजक डॉक्टर जितेंद्र मेवाड़ा और सह संयोजिका डॉ निशा यादव द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर शिशिर प्रसाद ने आउट रीच और मर्म चिकित्सा के नैदानिक अनुप्रयोगों के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि शरीर के 107 बिंदुओं मैं छिपा हुआ है सेहत का राज । उन्होंने छात्रों को मर्म चिकित्सा द्वारा हर मर्ज से संबंधित इलाज संबंधी जानकारी दी। उन्होंने सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, टेनिस एल्बो,लंबर कैनाल स्टिनोसिस जैसी दर्दनाक बीमारीयो के इलाज सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि मर्म थेरेपी के द्वारा इलाज आसानी से किया जा सकता है।

डॉ शिशिर प्रसाद एसोसिएट प्रोफेसर मैंन कैंपस, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून में कार्यरत है एवं एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व है। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों में जैसे न्यूयॉर्क जर्मनी इजराइल हॉलैंड और मेक्सिको जैसे स्थानों पर मर्म चिकित्सा संबंधी प्रस्तुति दी है । उन्होंने बताया की मर्म चिकित्सा द्वारा थोड़े समय में क्रॉनिक रोगों जैसी स्थितियों में शीघ्र राहत मिलती है, सर्वाइकल, फ्रोजन सोल्डर जैसी बीमारियों में लगभग 50% से 70% तक तुरंत राहत मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निष्ठा जैन,डॉ मीनू कौशिक, डा0 विवेक अहलावत,डॉ कपिल, डॉ शमसेर, मि0 योगेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– सपा ने मेरठ का प्रत्याशी फिर बदला, अब सुनीता वर्मा को दिया टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here