ढिल्लों बायो फ्यूल लिमिटेड ने लगाया जागरूकता कैंप

Bathinda News
Bathinda News: ढिल्लों बायो फ्यूल लिमिटेड ने लगाया जागरूकता कैंप

धान की पराली न जलाने संबंधी किया जागरूक | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Dhillon Bio Fuels Limited Company: डिप्टी कमिशनर बठिंडा शौकत अहमद परे के नेतृत्व में धान की पराली न जलाने संबंधी गांव कोट फत्ता में जागरूकता कैंप लगाया गया, जिसका प्रबंध ढिल्लों बायो फ्यूल लिमिटेड कम्पनी के मालिक सन्दीप सिंह व सुखजीवन सिंह ने कृषि विभाग से मिलकर किया। इस समय क्षेत्र से आए किसानों को संबोधित करते हुए डीसी बठिंडा ने धान की पराली को आग न लगाने के लिए प्रेरित किया व इससे होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दी गई। Bathinda News

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वह बिल्कुल सूखा धान मंडियों में लेकर आएं व साथ ही कम्बाईन मालिकों को भी सुचेत किया कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही कम्बाईनें चलाई जाएं। इस मौके उनके साथ एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल, डीएसपी बठिंडा (ग्रामीण) हिना गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी बठिंडा जगसीर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इनके अलावा क्षेत्र के किसान, नगर कौंसिल कोट फत्ता के वाईस प्रधान इकबाल सिंह ढिल्लों व एमसी भी उपस्थित थे। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– विधायक पर भाई को सरपंच बनाने के लिए धक्के से सर्वसम्मति करवाने का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here