दूसरे दिन भी जारी रही मजदूरों की हड़ताल, अनाज में मंडी कामकाज ठप्प

Patiala News
Nabha News: सरकारी खरीद प्रबंधों का निरीक्षण करते डीसी प्रीती यादव। तस्वीर: शर्मा

डीसी ने नाभा मंडी का दौरा कर खरीद प्रबंधों का किया निरीक्षण

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: क्षेत्रफल पक्ष से एशिया की दूसरे नंबर पर गिनी जाती नाभा नई अनाज मंडी में मजदूरों की हड़ताल के चलते धान के सीजन के दूसरे दिन भी कामकाज ठप्प रहा। किसान धान से भरी ट्रालियां मंडी में लेकर पहुंचे, लेकिन मजदूरों ने धान की फसल को मंडी में नहीं उतारा। पुष्टि करते नाभा गल्ला मजदूर यूनियन प्रधान लक्खा सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार गरीब मजदूरों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। Patiala News

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रति क्विंटल मजदूरी में एक रुपये का किया गया विस्तार गरीब मजदूरों से कोझा मजाक ही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मंडी मजदूरों से चुनावों से पहले किए वायदे भूल चुकी है व गरीबों की जिन्दगी की मुश्किलों को कम करने के लिए अभी तक कोई सराहनीय फैसला नहीं लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी कमिशनर प्रीती यादव ने नाभा की नई अनाज मंडी के विशेष दौरे की न ही मजदूरों को जानकारी दी गई व न ही मजदूरों से कोई बात हुई। Patiala News

वहीं दूसरी तरफ डीसी ने नाभा अनाज मंडी का विशेष दौरा कर सरकारी खरीद प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपनी धान की सूखी फसल ही मंडियों में लेकर आएं ताकि नमी की मात्रा का कोई मसला ही न उभरे। उन्होंने सरकारी खरीद एजंसियों के अधिकारियों से विशेष मीटिंग कर हिदायतें जारी की कि किसानों को किसी प्रकार की कोई मुश्किल न आए। उन्होेंने कहा कि सीएम मान को विशेष तौर पर पंजाब की मंडियों संबंधी रोजाना अपडेट भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी से निभाएं व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। Patiala News

यह भी पढ़ें:– विधानसभा चुनाव को लेकर धारा 163 लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here