विधायक पर भाई को सरपंच बनाने के लिए धक्के से सर्वसम्मति करवाने का आरोप

Patiala News
Patiala News: मामले संबंधी मीडिया से बात करते गुरचरन राम।

गांव के गणमान्यजन एनओसी लेने पहुंचे तो बीडीपीओ कार्यालय को जड़ा ताला: गुरचरन राम | Patiala News

  • हाईकोर्ट पहुंचा मामला
  • गुरचरन राम ने किया दावा, अपने नजदीकी घर बुलाए, घर ही हार पहनाकर अपने भाई को चुना सरपंच

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। आम आदमी पार्टी के विधायक पंचायती चुनावों (Panchayat Chunav) में लगातार घिरते जा रहे हैं। अब पटियाला के हलका शुतराना के विधायक पर अपने भाई को सरपंच बनाने के लिए धक्के से सर्वसम्मति करवाने का आरोप लगा है। यहां तक कि यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार हलका शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर द्वारा अपने गांव करीमनगर-चिचड़वाल का सरपंच अपने भाई जंगीर सिंह को सरपंच बनाने के लिए सर्वसम्मति करवाने के बाद यह मामला गर्मा गया है। Patiala News

गांव के ही निवासी गुरचरन राम ने कहा कि जहां सीएम मान बदलाव की बात करते अच्छा प्रशासन देने की बात करते हैं, वहीं हमारे हलके के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर सरेआम धक्का कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे गांव में अनेकों गणमान्यजन एनओसी लेने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन विधायक के आदेशों पर कार्याल्य को ही ताला लगा दिया गया। उन्होेंने मौके की वीडियो भी दिखाई, जिसमें कार्यालय को ताला लगा नजर आ रहा है व लोग कार्यालय के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को यहां पटियाला मीडिया क्लब में पत्रकारों से बात करते गुरचरन राम ने कहा कि विधायक ने सिर्फ अपने नजदीकियों को अपने घर बुलाया व पहले से मंगवाकर रखे गए हार अपने भाई जंगीर सिंह को पहना दिए व लड्डू बांटकर ऐलान कर दिया कि सर्वसम्मति से चयन हो गया है।

3 अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है

उन्होंने कहा कि अगर विधायक सर्वसम्मति चाहते थे तो गांव की सांझी जगह पर लोगों को बुलाया जाना था। उन्होंने कहा कि वह खुद सरपंच पद का चुनाव लड़ने के चाह्वान नहीं हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि धक्केशाही की जगह पारदर्शिता से चुनाव हो। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन दायर की है, जिसकी 3 अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उन्होंने गांव के स्कूल के साथ जमा दूषित पानी की वीडियो दिखाते कहा कि कुलवंत सिंह पहले सरपंच के तौर पर गांव का विकास नहीं करवा सके और फिर बाद में विधायक बनने के बाद भी गांव में कोई विकास कार्य नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने जोर पर गांव की सरपंची हड़पना चाहते हैं।

ग्रामीणों के कहने पर ही सर्वसम्मति हुई: विधायक कुलवंत बाजीगर

इस मामले संबंधी जब हलका शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने खुद सर्वसम्मति से जंगीर सिंह को सरपंच चुनने पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि वह तो खुद कह रहे थे कि मैं पहले भी सरपंच रह चुका हूं और अब विधायक हूं लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि ग्रांट आपके द्वारा ही खर्च होनी है, इसलिए आपके परिवार को ही सर्वसम्मति से सरपंची देनी है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने प्रैस कॉन्फ्रैंस की है, उसके खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जालसाजी व अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। इसका इकलौता मकसद गनमैन लेना है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– किशोर की मौत के मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here