तीन साल में 71,941 करोड़ की अघोषित आय खुलासा

Unaudited Income, Income Tax Department, Supreme Court, Government

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि आयकर विभाग (आईटी) ने पिछले तीन वर्ष में सघन खोज, जब्ती और छापे में करीब 71,941 करोड़ रुपये की ‘अघोषित आय’ का पता लगाया है। वित्त मंत्रालय ने शीर्ष न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल करके बताया कि पिछले वर्ष 9 नवंबर से इस वर्ष 10 जनवरी तक नोटबंदी के दौरान, ‘पता चलने वाली अघोषित आय 5,400 करोड़ से अधिक थी और बरामद किया गया सोना 303.367 किलोग्राम था।’ इसमें एक अप्रैल 2014 से ले कर इस वर्ष 28 फरवरी तक पता लगाई गई अघोषित आय का पूरा ब्योरा भी दिया गया।

हलफनामे में कहा गया कि इन तीन वर्षों में आयकर विभाग ने कम से कम 2,027 समूहों में छापे मारे, जिनमें 36,051 करोड़ से अधिक अघोषित आय का पता चला। इसमें 2,890 करोड़ की अघोषित संपत्ति की जब्ती भी शामिल है। वित्त मंत्रालय ने चलन से बाहर हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने के लिए और वक्त देने से हाल ही में इनकार किया था। मंत्रालय ने कहा था कि गृह मंत्रालय ने 11 जुलाई को अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक बंद हुए पुराने नोटों को बदलने वाले कार्यालयों का भारी दुरुपयोग हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।