घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा को कोर्ट कॉम्पलेक्स की मिली बड़ी सौगात, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया कोर्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, अब यहीं होगी केसों की सुनवाई, सेशन ट्रायल छोड़ सभी मामलों की सुनवाई घरौंडा कोर्ट में, कोर्ट कॉम्पलेक्स खुलने से मिली राहत, अब नहीं जाना पड़ेगा करनाल घरौंडा, 29 अप्रैल घरौंडा में ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार शारदा ने किया। एडिशनल सिविल जज श्री गौरंग शर्मा ने कार्यभार संभाला। Karnal News
अब सेशन ट्रायल को छोड़कर सभी केसों की सुनवाई यहीं होगी। कोर्ट शुरू होने से लोगों और वकीलों को बड़ी राहत मिली है। उद्घाटन के बाद सेशन जज ने पौधारोपण कर पर्यावरण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, “न्याय आपके द्वार” नीति के तहत लोगों को सुविधा दी जा रही है। भविष्य में फैमिली कोर्ट का एक दिन का कैंप भी लगाया जाएगा। वकीलों ने इसे घरौंडा की बड़ी जरूरत बताया। इससे लोगों को समय पर न्याय और इलाके को विकास मिलेगा। Karnal News
मंगलवार सुबह 10 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने घरौंडा कोर्ट कॉम्पलेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एडिशनल सिविल जज गौरंग शर्मा ने भी कोर्ट का कार्यभार संभाल लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान सेशन जज ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उद्घाटन के मौके पर सेशन जज अजय कुमार शारदा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका की नीति “न्याय आपके द्वार” के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने बताया कि घरौंडा में कोर्ट शुरू होना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे स्थानीय लोगों को सहूलियत मिलेगी, समय की बचत होगी और क्षेत्र का विकास भी होगा।
फैमिली कोर्ट के लिए भी मिल सकती है सुविधा | Karnal News
उन्होंने बताया कि घरौंडा में भविष्य में फैमिली कोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी, जो केसों की संख्या के आधार पर तय होगी। इसके लिए एक दिन का फैमिली कोर्ट कैंप भी लगाया जा सकता है। उनका कहना था कि जज और वकील मिलकर पूरी कोशिश करेंगे कि लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
वकीलों ने जताई खुशी, लंबे समय से थी मांग
घरेलू कोर्ट कॉम्पलेक्स शुरू होने से स्थानीय वकील भी उत्साहित नजर आए। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बलदेव राणा, एडवोकेट पराग विग, अनुज गुप्ता, अभिनव गुप्ता, राजेंद्र भट्ट, प्रवीन गुप्ता, मनेश भारद्वाज और जेपी शेखपुरा सहित अन्य वकीलों ने कहा कि यह बहुत पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है। कोर्ट खुलने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को बार-बार करनाल नहीं जाना पड़ेगा। Karnal News
यह भी पढ़ें:– जब भारत ने अंतरिक्ष में रचा नया इतिहास: पीएसएलवी-सी9 मिशन