जोकोविच आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में

Novak Djokovik

मुर्रे को जीत के लिए करना पड़ा संघर्ष

लंदन (इंग्लैंड)। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने केविन एंडरसन को एकतरफा मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। एंडी मुर्रे ने अपने जुझारुपन का अच्छा नमूना पेश करके बीच में दो सेट गंवाने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने एंडरसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। सर्बियाई खिलाड़ी ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक जीते जबकि दूसरी सद्गवस से 73 फीसदी अंक हासिल किए।

एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने अर्जेटीना के गुइदो पेला को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया। मुर्रे ने दूसरे दौर के मुकाबले में क्वालीफायर आॅस्कर ओटी को 6-3, 4-6, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। दो बार के विंबलडन चैंपियन ने बाद में कहा कि मैं निश्चित तौर पर थक गया हूं। मैं दो बार फिसलकर नीचे भी गिरा। कोर्ट अच्छा नहीं था। लेकिन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुर्रे का अगले दौर में सामना 10वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा। शापोवालोव को दूसरे राउंड के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो एंडुजर से वॉकओवर मिला जिस कारण उन्होंने पहली बार विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाई।

वीनस और सोफिया हारकर हुई बाहर

निशिकोरी ने आॅस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, 20वीं सीड रुस के एस्लान कारात्सेव को पहले दौर में जेरेमी चार्डी ने 7-6(4), 7-6 (6), 6-3 से हराया। जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों ने तीसरे दौर में प्रवेश किया उनमें फ्रांसिस टिफोउ, सेबेस्टियन कोर्डा, फैबियो फोगनिनी, गरबाइन मुगुरुजा, सलोनी स्टीफन्स और इगा स्वीयातेक शामिल हैं। वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।