डेंगू पीड़ितों की मदद के लिए किया 45 यूनिट रक्तदान

to help dengue victims sachkahoon

हजारों रुपए की दवाएं जरूरतमंदों के लिए इलाज के लिए मुहैया करवाईं

चडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। करता है सेवा गुरू का प्यारा, दिल का टुकड़ा, आंखों का तारा…जी बिल्कुल ये पंक्तियां डेरा सच्चा सौदा के हर उस सेवादार के लिए बिल्कुल स्टीक बैठती हैं जो इस कोरोना और डेंगू के दौर में मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। स्थानीय सेवादार जो कि पूरे ट्राई सिटी में ट्रयू ब्लॅड पंप के नाम से प्रसिद्ध हैं इस डेंगू के मौसम में हर आमो-खास की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में इस बीते सप्ताह डेरा प्रेमियों ने कुल 45 यूनिट रक्त एवं प्लेटलैट्स डोनेट कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई है। इसी के साथ इस दौरान हजारों रुपए की दवाएं जरूरतमंदों को मुहैया करवा उनके इलाज में मदद की है। मिली जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी भूषण गर्ग इन्सां, रिंकू इन्सां, सोनू इन्सां, कर्मवीर इन्सां, ललित इन्सां, गुरमीत इन्सां, अमरजीत इन्सां, मनोज इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, प्रेम सरदाना इन्सां, सुरेश सिंगला इन्सां, अनिल इन्सां, लाजविंद्र इन्सां, सोनाक्षी इन्सां, सोनू इन्सां इत्यादि ने रक्तदान एवं प्लेटलैट्स दान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद की। वहीं बहुत से मरीजों का कॉर्ड्स द्वारा भी रक्त मुहैया करवाया गया।

to help dengue victims sachkahoon

26 हजार 529 रुपए की दवाएं वितरित की

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार न केवल जरूरतमंद मरीजों की रक्तदान एवं प्लेटलैट्स दान कर मदद करते हैं बल्कि जरूरतमंद मरीजों को दवा इत्यादि भी मुहैया करवा रहे हैं। इसी क्रम में बक्कल सिंह नयागांव, नीलम लुधियाना, सबीर अहमद यूपी, गोपाल चंद होशियारपुर, अमर बिलासपुर, गुलबदीन बेगम यूपी, कमलेश चंडीगढ़, विक्रम नयागांव, दीप कुमार मलोया, रामजी लाल नयागांव, सिंधी देवी पुंडरी, रक्षा देवी मलोया, कृष्णा नयागांव आदि मरीजों को कुल 26 हजार 529 रुपए की दवाएं उनके इलाज के दाूैरान मुहैया करवाई गईं। सभी मरीजों ने एक सुर में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का धन्यवाद करते हुए पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का शुक्रिया अदा किया जिनकी प्रेरणा पर चल कर डेरा अनुयायी बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।