दोहरा हत्याकांड : 16 घंटों में एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। महानगर के थाना डाबा क्षेत्र में दो दोस्तों को 4 बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। मरने वाले युवकों की पहचान राहुल और गुलशन के रुप में हुई। थाना डाबा की पुलिस ने युवकों का शव भामियां के गंदे नाले से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमलावरों ने मरने वाले युवकों की गर्दन पर दात से वार किए है। Ludhiana News

अमर यादव ने माना, साजिश के तहत बुलाकर तेजधार हथियारों से उतारा था दोनों को मौत के घाट

प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कत्ल कांड का मुख्य मास्टमाइंड अमर यादव, निवासी मोहल्ला जीवन नगर है। अमर यादव की किसी लड़की से दोस्ती थी। उस लड़की की मंगनी राहुल सिंह, मोहल्ला माया नगर से हो गई। अमर ने राहुल को फोन कर उस लड़की से दूर रहने के लिए कहा। इस बीच राहुल ने भी अमर से कहा कि उस लड़की से उसकी मंगनी हुई है इसलिए अब वह उसका पीछा छोड़ दे। इसी रंजिश के चलते अमर ने दो दिन पहले कत्लकांड की पूरी योजना बनाई।

अमर ने राहुल को फोन करके रॉयल गेस्ट हाउस में बात करने के लिए बुलाया। राहुल सिंह के साथ उसका दोस्त गुलशन गुप्ता, (निवासी मोहल्ला न्यू गगन नगर) भी चला गया। किसी बात को लेकर वहां राहुल और अमर की कहासुनी हुई और 4 युवकों ने राहुल और गुलशन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। कत्ल करने के बाद अमर ने अपने साथी अभिषेक कुमार राय, अनीकेत उर्फ गोलू और एक नाबालिग युवक की मदद से शवों को गंदे नाले में डिस्पोज कर दिया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कंबल में लपेट शवों को बाइक के दो चक्कर लगाकर शवों को नाले में गिराया। पुलिस ने फिलहाल अमर यादव, अभिषेक कुमार राय, अनीकेत उर्फ गोलू और एक नाबालिग को सचदेव मेडिकल वाले का वेहड़ा जीवन नगर लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। Double Murder

आरोपियों से पुलिस को लोहे का दात्त, एक्टिवा, लोहे का राड, दो मोबाइल मिले है। मरने वालों में एक युवक की आंखें निकली हुई हैं। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा कि आंखें किसी तेजधार हथियार से निकाली गई हैं या पानी में शव पड़ा होने के कारण निकली हैं। जिला पुलिस ने ये कत्लकांड 16 घंटे में सुलझा लिया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– कश्मीर में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच सबसे लंबी मुठभेड़