एक साल से चक्कर कटवाना लेखपाल को पड़ा भारी, सस्पेंड

Firozabad News
शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव सांथी में पति की मौत के बाद पत्नी का विरासत यानी वारीसान दर्ज नहीं हो पाई ।

महिला का नहीं बनाया था वारिसान | Firozabad News

  • डीएम से शिकायत की गई थी | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शिकोहाबाद (Shikohabad) तहसील क्षेत्र के गांव सांथी में पति की मौत के बाद पत्नी का विरासत यानी वारीसान दर्ज नहीं हो पाई। मामले की शिकायत पीड़िता ने डीएम से की, तो डीएम ने जांच एसडीएम को भेजी। उन्होंने जांच की तो पाया कि शासन से तय समय में विरासत नहीं किया गया है। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है और कई लेखपालो को भी कड़ी हिदायत दी है। Firozabad News

तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र के ग्राम सांथी निवासी बृजेश की एक वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी । मौत के बाद मृतक की पत्नी प्रीति ने सांथी और नंदपुर में तैनात लेखपाल नरेन्द्र सिंह को वारिसान करने के लिए कागज जमा कर दिए थे । लेकिन एक वर्ष तक लेखपाल महिला को गुमराह करता रहा । पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम ने जांच एसडीएम विवेक मिश्रा को सौप दी। इस बारे में एसडीएम ने बताया कि लेखपाल पीड़िता को एक साल से गुमराहा कर रहा था । जांच में यह बात भी सामने आई कि जानबूझकर लेखपाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेखपाल को निलंबित कर दिया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– आशा वर्करों ने केंद्रीय मंत्री के कार्यालय का किया घेराव