आशा वर्करों ने केंद्रीय मंत्री के कार्यालय का किया घेराव

Faridabad News
मंत्री नहीं मिले तो 22 तारीख के आश्वासन पर वापिस लौटी

बैरिकेड लगाकर पुलिस ने की रोकने की कोशिश | Faridabad News

  • मंत्री नहीं मिले तो 22 तारीख के आश्वासन पर वापिस लौटी
  • 25 को प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी | Faridabad News

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से हड़ताल पर बैठी आशा वर्करों (Asha Workers) का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। मांगें न माने से नाराज फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिलों की आशा वर्करों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कार्यालय का घेराव करने पहुँची। बड़खल चौक से पैदल मार्च करते हुए बड़ी संख्या में तीन जिलों से पहुँची आशा वर्करों को रोकने के लिए पुलिस बल भी बेरिगेट के साथ तैनात किया गया। इसके बावजूद आशा वर्करों ने बैरिगेट को हटाकर मंत्री के कार्यालय के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।

फरीदाबाद जिले से आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हेमलता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का घेराव करने की रणनीति 3 दिन पहले बना ली गई थी। तीन जिलों पलवल, नूंह और फरीदाबाद की आशा वर्कर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का घेराव करने के लिए पहुंची। दिल्ली में विशेष सत्र चलने की वजह से मंत्री अपने कार्यालय पर नहीं मिले। मंत्री के कार्यालय की ओर से कहा गया कि आज मंत्री कार्यालय पर नहीं हैं, लेकिन 22 तारीख को कुछ लोग कार्यालय पर आकर मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। Faridabad News

इसके बाद आशा वर्कर अपने धरना स्थल पर चली वापिस चली गर्इं। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को प्रधान और कुछ आशा वर्कर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिलेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में पिछले डेढ़ महीने से लगातार आशा वर्करों की अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी है। जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती हड़ताल खत्म नहीं होगी। 25 सितंबर को प्रदेश भर की आशा वर्कर जेल भरो आंदोलन करेंगी। जिसमें फरीदाबाद से भी आशा वर्कर इस जेल भरो आंदोलन में भाग लेंगी। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– 21 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला