निशान सिंह के जेजेपी छोड़ने पर अभी संशय बरकरार, प्राथमिक सदस्यता से नहीं दिया लिखित में इस्तीफा

Haryana News
Haryana News: निशान सिंह के जेजेपी छोड़ने पर अभी संशय बरकरार, प्राथमिक सदस्यता से नहीं दिया लिखित में इस्तीफा

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यज)। जननायक जनता पार्टी के प्रदेशध्यक्ष निशान सिंह (Nishan Singh) अपने पद से त्यागपत्र देकर बेशक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि निशान सिंह की जेजेपी पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता अभी भी बरकरार है। Haryana News

उन्होंने अपने त्यागपत्र में निजी कारणों का हवाला देते हुए केवल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र की बात ही कही है। जबकि पार्टी छोड़ने का कहीं जिक्र नहीं है। ऐसे में स. निशान सिंह के जेजेपी छोड़ने पर अभी संशय बना हुआ है। बता दें कि निशान सिंह इनेलो के समय टोहाना के विधायक रह चुके हैं। जेजेपी पार्टी बनने के बाद वे दुष्यंत चौटाला के साथ चले गए थे, जिसके बाद उनको पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। Haryana News

यह भी पढ़ें:– भाजपा सरकार ने देश की दशा व दिशा बदली, जनता में न्याय की उम्मीद बंधी : नायब सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here