यमन में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच झड़प में दर्जनों लोगों की मौत

Clash

साना (एजेंसी)

यमन के दक्षिणी प्रांत के धालिया में रविवार को सैनिकों और विद्रोहियों के बीच हुई झड़प में 13 सैनिक समेत दर्जनों हौथी विद्रोहियों की मौत हो गई। सरकारी सूत्र ने इसकी जानकारी दी। विद्रोहियों द्वारा उत्तर धालिया में तीन दिन पहले कई जगहों पर कब्जा कर लिया गया था। रविवार को सैनिकों ने विद्रोहियों के पास से नियंत्रण को वापस लेने की कोशिश की जिसके कारण यह झड़प हुई। उल्लेखनीय है कि यमन 2014 से गृह युद्ध से निपट रहा है। हौथी के विद्रोही साउदी के समर्थक राष्ट्रपति अबद-राब्बू मनसोर हादी का विरोध कर रहे हैं। विद्रोहियों ने देश के उत्तरी भाग जिसमें राजधानी साना शामिल है उसपर कब्जा किया हुआ है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।