मामूली कहासुनी में युवक को घर से घसीट कर चाकूओं से गोद डाला

हायर सैंटर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है भावसी का शयंकी

  • मां ने कराई रिपोर्ट दर्ज चारों नामजद फरार होने में कामयाब मौके पर हमलावरों की मोटरसाइकिल कब्जे में

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ग्राम भावसी में रविवार की रात्रि में एक युवक को मोटरसाइकिल सवार चार सशस्त्र हमलावरों ने घर से बाहर घसीट कर चाकूओं (Knives) से बुरी तरह गोद डाला। ग्रामीणों को मौके पर आते देख हमलावर घायल को मरणासन्न अवस्था में छोड़ भाग निकले लेकिन एक मोटरसाइकिल गिर जाने पर हमलावर उसे मौके पर छोड़ कर ही चलते बने। घायल युवक नोएडा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को तलाश किया लेकिन सभी हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। नामजदों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। Bulandshahr News

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कुछ युवकों की टोली ब्रजघाट से डाक कांवड लेने गई थी। रास्ते में किसी बात पर आपस में मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी टोली में संदीप उर्फ शयंकी पुत्र गोपाल शर्मा भी था। शंयकी रविवार की सायं गांव में सुखपाल सिंह फौजी की डेयरी पर दूध डालने गया था। वहां पर मौजूद तीन चार नशेड़ी युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी डेरी संचालक ने समझा बुझाकर कर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया। कुछ समय बाद दो बाइकों पर सवार होकर गांव के ही दूसरे पक्ष के चार युवक चाकू लाठी डंडों फरसे तमंचे आदि से लैस होकर शयंकी के घर पहुंचे और उसे घसीटते हुए गली में ले गए और चाकूओं से गोद डाला। Bulandshahr News

चीख पुकार सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके की ओर दौड़ लगाई तो लोगों को आता देख हमलावर शयंकी को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग निकले। भाग रहे हमलावरों कीएक बाइक हड़बड़ी में गिर गई जिसे ग्रामीणों ने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया गया जहां हालत नाज़ुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। नोयडा अस्पताल में घायल की दशा नाज़ुक बनी हुई है। घटना की रिपोर्ट मां मिथलेश पत्नी गोपाल शर्मा ने दर्ज कराई है जिसमें गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है। सभी नामजद फरार होने में कामयाब रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– PM Kisan 14th Installment: खत्म हुआ इंतजार, खाते में आने वाले हैं रुपये 2 हजार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here