राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत हो रहा प्रभावी कार्य : राज्यपाल

Kalraj Mishra
Kalraj Mishra : रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में आयोजित इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में सोमवार को राजभवन से वर्चुअल भाग लिया। राष्ट्रपति के उद्बोधन के बाद वार्षिक साधारण सभा के अन्तर्गत रेडक्रॉस सोसायटी का कार्यवाही सत्र (बिजनेस सेशन) आयोजित किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसमें भाग लेते हुए राजस्थान में रेडक्रॉस सोसायटियों के सुदृढ़ीकरण और इसके जरिए हो रहे विशिष्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी। Kalraj Mishra

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस के जरिए आपदा के समय ही नहीं बल्कि निरंतर समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में रेडक्रॉस के तहत जरूतमंदों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की प्रभावी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान रेडक्रॉस ने जो कार्य किया वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, इसे समझते हुए ही रेडक्रॉस एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए सभी स्तरों पर कार्य करने की देशभर में आवश्यकता है। Kalraj Mishra

राजस्थान में टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए राज्यपाल मिश्र ने कहा कि प्रदेश में निक्षय मित्र योजना अभियान चलाकर इस संदर्भ में विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस सोसायटियों का जिला स्तर पर प्रभावी पुनर्गठन किया गया है। प्रयास यह किया जा रहा है कि पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में रेडक्रॉस सोसायटियों के तहत टी.बी. उन्मूलन के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवाओं को और अधिक बेहतर किया जाए। Kalraj Mishra

रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक को देश के विभिन्न राज्यों के राज्यपालों एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख माण्डविया ने संबोधित किया। बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार ने भी भाग लिया। Kalraj Mishra

यह भी पढ़ें:– Bhopal Delhi Vande Bharat Express Fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आग