गुरुद्वारों व मंदिरों में गूंजेगा नशा मुक्ति का संदेश

drug-free-sirsa-campaign

 प्रतिदिन प्रात: 8 बजे और शाम को 6 बजे चलाई जाएगी ऑडियो क्लीप : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को (drug free sirsa campaign) अपने कार्यालय में ड्रग फ्री सरसा मुहिम के तहत ऑडियो संदेश क्लीप लांच करते हुए कहा कि जिला सरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग बहुत जरूरी है। युवाओं को नशे की बीमारी से बचाने के लिए हर नागरिक को पूरी सजगता एवं जिम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभाना होगा। इसके साथ-साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई के खिलाफ एकजुट होना होगा। यह ऑडियो क्लीप सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भिजवाई जाएगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह, डीडीपीओ राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा आदि मौजूद थे।

 प्रात: 8 बजे और शाम को 6 बजे चलाई जाएगी ऑडियो क्लीप | drug free sirsa campaign

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से आह्वद्दान किया कि वे अपने-अपने संस्थानों व गुरुद्वारा, मंदिरों में इस संदेश को चलाएं ताकि हर नागरिक को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी मिले। इसके साथ ही नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं की डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों पर भी यह क्लीप चलाई जाए जिससे नशे के खिलाफ इस मुहिम का संदेश घर-घर तक पहुंच सके।

11 को ब्लॉक स्तरीय खेलों का होगा आयोजन drug free sirsa campaign

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ड्रग फ्री सरसा मुहिम के तहत जिला विकास एवं पंचायत विभाग एवं खेल विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर करवाए गए खेलों के बाद अब 11 जनवरी को खंड रानियां, ओढां, नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद में ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी और पंच-सरपंच अधिक से अधिक युवाओं को इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

 आज जिला के हर कार्यालय में दिलवाई जाएगी नशा मुक्ति की शपथ

इसके साथ-साथ ड्रग फ्री सरसा मुहिम के तहत हर माह के पहले शुक्रवार को हर कार्यालय में नशा मुक्त विषय पर शपथ दिलवाई जाती है। इसी कड़ी में 6 जनवरी को जिला के सभी कार्यालयों में नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई जाएगी।

 चिन्हित गांवों में किया जाएगा विशेष जागरूकता कैंपों का आयोजन

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ड्रग फ्री सरसा मुहिम के तहत विभिन्न खंडों के 10 गांव चिन्हित किए गए हैं जिनमें झोपड़ा, शाह सतनाम जी पुरा, तिलोकेवाला, मौजगढ, चकजालू, गोसाइआना, सूबाखेड़ा, कमाल, जीवननगर व दारियावाला शामिल है। इन गांवों में प्रशासन द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवा नशे से दूर रह सके। इन कैंपों में नशे के खिलाफ संदेश के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों द्वारा नशे से दैनिक जीवन व स्वास्थ्य पर पडऩे वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।