ड्रग्स मामला: अकाली दल के फरार नेता मजीठिया के खिलाफ लुकआऊट नोटिस

Bikram Singh Majithia

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद लुक आऊट नोटिस निकाला गया है। नोटिस ब्यूरो आॅफ इमीग्रेशन, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निकाला है। मजीठिया के खिलाफ मंगलवार को एक पुराने मामले में स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस कल से ही मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन वह गायब हो गए हैं।

अकाली दल ने क्या आरोप लगाए?

अकाली दल के नेताओं का आरोप है कि मजीठिया के खिलाफ एफआईआर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दबाव में दर्ज की गई है। अकाली दल का बीते कुछ दिनों से ये आरोप रहा है कि राज्य सरकार पंजाब पुलिस के अफसरों पर लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया और पार्टी के दूसरे नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने का दबाव बना रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here