विधानसभा: हरियाणा में स्पेशलिस्ट कैडर तैयार ,प्रारूप नीति जल्द की जाएगी लागू :विज

Anil Vij sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर तैयार किया जा रहा है और इसकी प्रारूप नीति तैयार है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की भर्ती का जो भी विज्ञापन होगा वह स्पेशलिस्ट के अनुसार से ही होगा। अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी। जहां तक महम के सरकारी सिविल अस्पताल की समस्या का सवाल है तो वहां पर्याप्त स्टाफ, चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध हैं और भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है।

विज आज यहां विधानसभा में महम के विधायक के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला रोहतक जिले में 100 बिस्तरों वाला एक जिला सिविल अस्पताल, 50 बिस्तरीय 2 उपमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं। उप-मंडलीय अस्पताल, महम, जिला रोहतक में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल है। विभिन्न कर्मचारियों के कुल स्वीकृत 70 पदों में से 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं। लेबर रूम, इमरजेंसी, आॅपरेशन थिएटर, एक्स-रे, ईसीजी, आॅक्सीजन कॉन्सॅट्रेटर आदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

17,48,000 रुपये से बिजली की मरम्मत का कार्य पूरा

अस्पताल भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है और इसके लिए 96,08,000 रुपये का बजट दिनांक 4 मार्च, 2021 को पी.डब्ल्यू.डी.(बी एंड आर) को स्थानांतरित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 17,48,000 रुपये से बिजली की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है। उनके अनुसार स्टाफ की कमी नहीं है । कुल स्वीकृत 70 पदों में से विभिन्न नियमित कर्मचारियों के 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं। विभागीय चयन समिति के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों के 980 पदों को नियमित आधार पर भरा जा रहा है और उक्त पद का विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है । विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है जो भर्ती की सक्रिय प्रक्रिया के तहत है ।

मुख्यमंत्री की घोषणा पत्थर की लकीर

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा सरकार के लिए पत्थर की लकीर होती है क्योंकि उस घोषणा को रिकॉर्ड कर कंप्यूटराइज किया जाता है और उसकी पूरी निगरानी की जाती है। विज आज यहां विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि असंध के अस्पताल में 78 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 43 पदों पर कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत है तथा 35 पद खाली है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित भर्तियों का जैसे ही रिजल्ट आएगा इन पदों को तुरंत भर दिया जाएगा। इसके अलावा असंध में नियुक्त डॉ चहल को आज तुरंत ही रिलीव कर दिया जाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि फरीदाबाद-89 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नगर निगम के 10 नंबर बूस्टरों में 27 व्यक्ति निवास कर रहे हैं व 9 नम्बर डिस्पोजल में 17 व्यक्ति निवास कर रहे हैं । नगर निगम फरीदाबाद ने इन बूस्टर व डिस्पोजल में 10 नंबर कर्मचारियों (बूस्टर में 6 नंबर और डिस्पोजल में 4 नंबर) को इन बूस्टरों और डिस्पोजल में रहने की अनुमति दी है। विज ने बताया कि बूस्टर स्टेशन/बूस्टरों का निर्माण पानी को स्टोर करने और पर्याप्त दबाव के साथ अधिकतम दूरी तक घरों तक पहुंचने के लिए किया जाता है । डस्पोजल सीवरेज प्रणाली / बरसाती पानी निकास प्रणाली में स्थापित संरचनाएं हैं जो मल/ बरसाती पानी को उठाकर निकटतम एसटीपी / नाले में निर्वहन करती है।

कानून व्यवस्था को दुरूस्त करना हमारी सरकार की प्राथमिकता

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सभी विधायकों से आग्रह किया है कि वे डायल नंबर 112 पर कॉल करके चेक करें यदि कोई शिकायत होगी तो उसे ठीक किया जाएगा। विज ने कहा कि पुलिस जितनी जल्दी पहुंच जाती है अपराधी उतनी जल्दी पकड़ लिया जाता है। श्री विज आज यहां विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि अपराध पर रोक लगे और इसी कड़ी में राज्य में डायल 112 व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत 621 नई इनोवा गाडि?ों को लांच किया गया है और दो गाड़ियां हर थाने में दे दी गई है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एकीकृत कॉल सेंटर से इन गाडि?ों को कनेक्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इन गाडि?ों के पहुंचने का टाइम 17 मिनट 54 सेकंड है और कॉल करने के पश्चात पुलिस 17 मिनट 54 सेकंड में मौके वारदात तक पहुंच जाती है।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को 12 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया गया था। अब तक इस व्यवस्था के तहत 21लाख 2015 कॉल आई हैं , 90277 एसएमएस आए हैं, डायल 112 ऐप के माध्यम से 1224 कॉल आई हैं और 12 ईमेल आई हैं। ऐसे ही, अब तक कुल 2 लाख 76 हजार 28 इवेंट रजिस्टर्ड हुए हैं तथा 2 लाख 39 हजार 55 को डिस्पैच कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि चैन स्नैचिंग के 3076 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 1208 को सुलझा लिया है और 188 में सजा हुई और 638 अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकार पर्स स्नैचिंग में 1409 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 777 को सुलझा लिया गया, 1427 अपराधी पकड़े गए, 122 को सजा हुई और 334 मामले न्यायालय में विचाराधीन है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।