कैराना। सीओ ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित हवालात, भोजनालय, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क आदि का गहन जायजा लिया। बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक अमरदीप मौर्य कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली परिसर में स्थित हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, आरक्षी बैरक, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का जायजा लिया गया।

इसके अलावा कोतवाली पर उपलब्ध शस्त्रों की स्थिति को भी परखा गया। सीओ ने शस्त्रों की साफ-सफाई एवं रखरखाव को बेहतर करने को कहा। उन्होंने अपराधियों के रिकॉर्ड नए रजिस्टरों में दर्ज करने के निर्देश दिए। सीओ ने सीसीटीएनएस पोर्टल का भी निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि उनके द्वारा कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान वर्ष-2022 में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए। रजिस्टरों एवं अन्य अभिलेखों के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। अधूरे रिकॉर्ड पूरा करने के लिए कहा गया है। साथ ही, बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए गए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















