जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचा रहा ‘डीएसएस ब्लड बैंक’

dera

व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से रक्तदान के लिए भी किया जा रहा प्रेरित

  • गु्रप के 200 सदस्य 24 घंटे रहते खूनदान को रहते हैं तैयार

सच कहूँ/विनोद शर्मा
फतेहाबाद। मानवता भलाई के कार्यों में सच्चे मन से समर्पित डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर क्षेत्र में विश्व स्तर पर परचम लहरा रहे हैं। मानवता भलाई के कार्योंे में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से युवा सेवादार आज नई-नई पहल कर रक्तदान के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ‘डीएसएस ब्लड बैंक’ फतेहाबाद के नाम से बने सोशल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दो माह में लगभग 50 यूनिट खूनदान दिया जा चुका है। अब तब फतेहाबाद क्षेत्र से सैंकड़ों लोगों ने प्रेरित होकर रक्तदान किया किया है।

जनवरी 2021 में रोहित अरोड़ा इन्सां व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त व्हाट्सएप ग्रुप को बनाया गया था। इसके एडमिन रोहित इन्सां, हर्ष इन्सां, नीरज इन्सां व अमित नारंग इन्सां ने बताया कि इस गु्रप में एक्टिव रक्तदाताओं को जोड़ा गया है। जो आपातकाल में हर समय रक्तदान करने के लिए तत्पर रहते हैं।

खून की जरूरत है तो इन नंबरों पर करें संपर्क

इस गु्रप में 200 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। जिसमें हर्ष इन्सां, राजकुमार इन्सां, बंटी इन्सां, ब्रिजेश इन्सां, मोहित इन्सां, शुभम इन्सां, धर्मपाल सचदेवा इन्सां, मनोज इन्सां, साजन इन्सां, मुकेश मुटरेजा इन्सां, रवि इन्सां, शुभम सचदेव इन्सां, मोहित मुटरेजा इन्सां, रक्त सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया आपात काल में रक्त सेवा की आवश्यकता पडऩे पर कोई भी नागरिक हमारी टीम को 79882-87773, 85720-77747, 94161-87873 पर सम्पर्क कर सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।