मुज़फ्फरनगर। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन कदम उठाते हुए मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें। साथ ही, ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक गतिविधियाँ स्थगित रहेंगी।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटे के दौरान ज़िले में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं।