जच्चा-बच्चा तन्दरुस्त, अस्पताल में करवाया दाखिल | Patiala News
- बस में महिलाओं की मौजूदगी में हुई सुरक्षित डिलवरी के लिए ड्राईवर-कडंक्टर की हो रही तारीफ: हडाना
- चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने ड्राईवर व कडंक्टर को किया विशेष तौर पर सम्मानित
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: ड्यूटी दौरान इमानदारी व अच्छी कार्यप्रणाली के साथ साथ मानवता की सेवा करने वाले ड्राईवर-कडंक्टरों के कारण पीआरटीसी प्रति लोगों का विश्वास दुगुना हो गया व पीआरटीसी की आमदन में अच्छा विस्तार हो रहा है। सभी ड्राईवर-कडंक्टर पीआरटीसी का वित्तीय बजट बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने मानवता की सेवा करने वाले ड्राईवर व कडंक्टर को सम्मानित करते हुए कहे। Patiala News
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों से कुछ ड्राईवर व कडंक्टर द्वारा ड्यूटी दौरान लोकहित्त के लिए किए कार्य की लोग तारीफ कर रहे हैं। हडाना ने बताया कि 29 अप्रैल को बस नम्बर 2767 में तैनात ड्राईवर बेअंत सिंह व कडंक्टर गुरप्रीत सिंह ने मानवता की सेवा के लिए पहलकदमी करते अचानक एक महला महिला द्वारा बस में बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया होने मौके मदद की। इस मौके ड्राईवर-कडंक्टर ने सूझ बूझ से बस में बैठे पुरुष सवारियों को नीचे उतारकर बस में मौजूद महिलाओं को हौसला देकर साथ देने की अपील की, जिस उपरांत बस में मौजूद महिलाओं ने बस में ही गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलवरी करवाई व तुरंत एम्बूलेंस बुलाकर जच्चा-बच्चा को अस्पताल दाखिल करवाया। Patiala News
मौके की नजाकत मुताबिक छोटी सी लापरवाही परिवार की उम्मीद को निराशा में बदल सकती थी, लेकिन उक्त कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते परिवार की खुशियोंं को दुगना कर दिया, जिसके लिए लोगों ने दिल से तारीफ की। इस मौके एमडी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, जतिन्द्र पाल सिंह ग्रेवाल एक्सईयन व जीएम पटियाला, डॉ. हरनेक सिंह रिटा. भाषा विभाग, रमनजोत सिंह, अमनदीप सिंह सब इंस्पैक्टर, गुरिन्दरपाल सिंह, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
हडाना ने कहा कि पीआरटीसी के ड्राईवरों-कडंक्टरों ने बस स्टैंड इंचार्ज की उपस्थिति में उक्त महिला सवारी को उसका पासपोर्ट, पर्स, सोने के जेवर व नगदी वापिस कर इमानदारी की मिसाल कायम की। उक्त कार्य करने वाले बस के ड्राईवर बेअंत सिंह, भुपिन्दर सिंह, कडंक्टर गुरप्रीत सिंह सिंह चेयरमैन हडाना, एमडी पीआरटीसी व जीऐमज की मौजूदगी में प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। Patiala News
यह भी पढ़ें:– डीपीआईएस के छात्र छात्राओं ने आईसीएसई परीक्षा में दिखाई प्रतिभा