चंडीगढ़ में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन, भारी तादाद में पहुंची साध-संगत
- नामचर्चा में साध-संगत ने गाया गुरूयश
चंडीगढ़। (सच कहूँ/एम.के. शायना) डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष में ब्लॉक चंडीगढ़ की साध-संगत ने शहर के नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान सच्ची शिक्षा (Sachi Shiksha) में निकले इनाम पाठकों को वितरित किए गए। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक रणबीर इन्सां ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा बोलकर की, वहीं कविराज ने विनती का शब्द बोला। तत्पश्चात आए हुए अन्य कविराजों ने भजनों के माध्यम से गुरुयश गाया।
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

जानकारी देते हुए ब्लॉक 15 मैंबर जिम्मेवार अशोक गर्ग इन्सां ने बताया कि शहर के खुड्डा अली शेर रोड स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया, जिस दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू की गई सच्ची-शिक्षा में निकले इनाम पाठकों को वितरित किए गए, वहीं उन्होंने बताया कि नए सत्र की सच्ची-शिक्षा की बुकिंग शुरू कर दी गई है व साध-संगत में इस बुकिंग को लेकर काफी उत्साह भी बना हुआ है तथा साध-संगत सच्ची-शिक्षा की बुकिंग भी करवा रही है। इस मौके नामचर्चा में 15 मेंबर कमेटी से विक्की छाबड़ा इन्सां और अन्य समितियों के जिम्मेवार बहन-भाई और साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















