शरारती तत्वों पर करें निरोधात्मक कार्रवाई: एसपी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। कोतवाली परिसर में एसपी ने जिलेभर के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। (Kotwali) इस दौरान उन्होंने आगामी निकाय चुनाव एवं त्योहारों को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने तथा शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– बेसहारा पशु की चपेट में आने से 65 वर्षीय बाइक सवार की दर्दनाक मौत

रविवार शाम एसपी अभिषेक ने कोतवाली परिसर में जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराधों को लेकर समीक्षा की। एसपी ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए आरक्षण घोषित हो चुका है, जबकि चुनावी तिथियों की घोषणा भी शीघ्र होने की संभावना हैं। इसे लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में शरारती तत्वों को चिह्नित करें। पूर्व में क्षेत्रों के बारे में जानकारी करें कि कहीं कोई विवाद या झगड़ा-फसाद तो नहीं हुआ है। शरारती तत्वों को चिह्नित करने के बाद उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। (Kairana) यदि किसी भी शरारती तत्वों ने शांत फिजा को बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा एसपी ने यह भी कहा कि महावीर जयंती, बालाजी शोभायात्रा और ईद-उल-फितर के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गणमान्य लोगों से आपसी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य, सीओ बिजेंद्र भड़ाना, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नेमचंद, झिंझाना थानाध्यक्ष अनिल कपरवान, चौसाना चौकी प्रभारी राहुल कादयान, ऊन चौकी प्रभारी सचिन त्यागी आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।