विकास का आधार शिक्षा, बच्चों को अवश्य दिलायें शिक्षा: रणजीत

Kharkhoda News
विकास का आधार शिक्षा, बच्चों को अवश्य दिलायें शिक्षा: रणजीत

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh) ने कहा कि विकास का आधार शिक्षा है। किसी भी समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए शिक्षा अनिवार्य है। इसलिए हमें अपने बच्चों को उच्चतर शिक्षा अवश्य दिलानी चाहिए। Kharkhoda News

विद्युत मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शुक्रवार को यूनाईटेड स्टेट्स दहिया एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बिधलान मेंं आयोजित 34वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों व उपस्थित जनसमूह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अभिभावकों का आह्वïान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें। उन्होंने कहा कि बच्चों में दिमाग बहुत है जिसका पूर्ण सदुपयोग करना चाहिए। शिक्षा के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। शिक्षा पर विशेष रूप से काम करना चाहिए।

विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री ने बिजनेस की ओर कदम बढ़ाने का भी विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खेती की तुलना में बिजनेस अधिक लाभदायक है। दुनियां की इस तेज दौड़ में बने रहने के लिए समय के साथ चलना होगा। आज तक सूचना तकनीक का दौर है, जिसकी सहायता से थोड़े समय में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हमें नवीनतम तकनीकों को अपनाना चाहिए। Kharkhoda News

बिजली मंत्री चौटाला ने इस दौरान जानकारी दी कि बिजली के क्षेत्र में किये गये सुधारों की वजह से घाटे को कम किया गया है जिससे करीब दो हजार करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। फरीदाबाद, गुरूग्राम, रेवाड़ी, पलवल इंडस्ट्रियल हब है। एक्सावेट मशीन के निर्माण में हरियाणा की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्रेन जेसीबी में 56 प्रतिशत तथा कार निर्माण में 50 प्रतिशत और मोटरसाईकिल निर्माण में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हरियाणा की है, जिसके लिए विद्युत की जरूरत पड़ती है। बिजली है तभी विकास को बल मिला है। उन्होंने कहा कि हम बेहतरीन विद्युत आपूर्ति व सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वे अपने बिजली के बिल अवश्य भरें। बिजली सुधार के लिए उठाये जाने वाले कदमों का विरोध न करें।

विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 151 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति से घरों-स्कूलों-कार्यालयों इत्यादि के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को नि:शुल्क रूप में हटवाया जाएगा। इसके लिए लोगों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका दौरा बिधलान के लिए विशेष सौगात भरा रहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में तीन दिन रहकर ग्रामीणों की बिजली की हर प्रकार की समस्याओं को दूर कर उनकी मांगों को पूरा करें। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की बस सुविधा की मांग को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। Kharkhoda News

इस दौरान विद्युत मंत्री ने गांव के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट करने की घोषणा की। इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक एवं सोसायटी के प्रेजीडेंट डा. राजवीर दहिया ने विद्युत मंत्री का स्वागत करते हुए स्किल्ड एजुकेशन हासिल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना उत्थान नहीं होगा।

खंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रही छात्राओं को भेंट की 50-0 हजार की ईनाम राशि:

पुरस्कार वितरण समारोह में विद्युत मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने खंड स्तर पर 12वीं कक्षा में अपने-अपने खंड में प्रथम स्थान हालिस करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सुशोभित किया। इनमें खरखौदा की अंशुल, राई की पायल तथा गोहाना की ज्योति और सोनीपत की राधा शामिल रही।

स्कूल स्तर पर पहले तीन स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत:

समारोह में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बिधलान के कक्षा पहली से 12वीं कक्षा तक के उन सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने वार्षिक परिणामों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। विद्युत मंत्री ने विद्यार्थियों को 3 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि के चैक भेंट किये। इनमें पहली कक्षा के यश, कुणाल, दूसरी कक्षा के हैप्पी, मोनिका व हिमांशु, तीसरी कक्षा के पलक, हिमानी व वर्षा, चौथी कक्षा के कार्तिक,

मुस्कान व हिमांशी, पांचवीं कक्षा के दिशा, रिया व साक्षी, छठी कक्षा के शमां, तमन्ना व जन्नत, सातवीं कक्षा के दीपांशी, महिमा व सुहाना, आठवीं कक्षा के कृष, कुणाल व अनुज, नौवीं कक्षा के जतिन, यश व राहुल, दसवीं कक्षा के अस्मिता, मानवी व हिमांशी तथा 11वीं कक्षा के सोहित, सिमरन व रश्मि और 12वीं कक्षा की वर्षा रानी, नर्गिस व मुस्कान शामिल रहे।

राज्य स्तर पर बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थी किये गये सम्मानित:

विद्युत मंत्री ने समारोह के दौरान उन होनहार विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जिन्होंने प्रदेश स्तर पर बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिए। इनमें काजल, नेहा, अंशु, निशू, दीक्षा, प्रेरणा व विन्नी शामिल रहे। तीन छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भेंट की गई जिनमें निकिता, रोशनी व तनु शामिल रही।

जरूरतमंद ग्रामीणों को भी किया गया सम्मानित | Kharkhoda News

पुरस्कार वितरण समारोह में गांव के जरूरतमंद लोगों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्हें विद्युत मंत्री ने चैक भेंट किये। इनमें अंकित, पुष्पा कुमारी, जयभगवान, अमन, पिंकी, गीता, राकेश, सिमरन, जतिन,सरजो, संतोष व आशा शामिल रहे।

इस मौके पर पुलिस विभाग के आईजी अरूण नेहरा, प्रदीप गोदारा, सीईओ डा. सुशील मलिक, सोसायटी के चेयरमैन डा. रविंद्र सिंह अहलावत, तरूण देवीदास, डीईओ नवीन गुलिया, एसई जीतूराम तंवर, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दातौली के प्रिंसीपल विवेक शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी। अंत में संयोजक डा. राजवीर दहिया ने आमंत्रित अतिथियों व सहयोगियों को कंबल भेंट कर सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स की चिंता अब हरियाणा रोड़वेज को भी सताने लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here