Haryana Roadways: खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स की चिंता अब हरियाणा रोड़वेज को भी सताने लगी

Haryana Roadways
खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स की चिंता अब हरियाणा रोड़वेज को भी सताने लगी

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिले इन दिनों गंभीर वायु प्रदूषण (Air Pollution) से गुजर रहे है। जहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच है जो प्रदूषण की दृष्टि से हानिकारक स्तर रखता है। इसके पीछे जहां पराली को मुख्य कारण माना जाता है, वही वाहनों से निकलने वाले धुएं की भी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। इसी के चलते हरियाणा रोड़वेज (Haryana Roadways) की सैंकड़ों बसें प्रतिदिन हरियाणा व दिल्ली में यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है। इनको लेकर भी प्रदूषण की बात जरूर चलती है।

भिवानी के रोड़वेज जनरल मैनेजर नेत्रपाल खत्री से जब रोड़वेज  (Haryana Roadways) से होने वाले प्रदूषण के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 400 से ऊपर चला गया है, वही हरियाणा प्रदेश में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्तर तक पहुंच गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा रोड़वेज की सभी बसों में वायु प्रदूषण रोकने के लिए बीएस-6 मापदंडों को अपनाया गया है, जो वाहनों से निकलने वाले धुएं की रोकथाम के लिए आधुनिकतम तकनीक है। इसी आधुनिकत्तम तकनीक को हरियाणा रोड़वेज अपनाएं हुए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोड़वेज की भिवानी डिपो से 26 गाड़ियां प्रतिदिन दिल्ली के लिए जाती है।

जिनमें 20 गाड़िया भिवानी डिपो से, चार गाड़ियों तोशाम सब डिपो से, दो गाड़ियों लोहारू सब डिपो से दिल्ली की तरफ यात्रियों को ले जाने व लाने का कार्य करती है। इन सभी गाड़ियों में बीएस-6 तकनीक का प्रयोग वायु प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया गया है। ऐसे में उनका मानना है कि वाहनों से निकलने वाले पाल्यूशन में रोड़वेज की बहुत बड़ी भूमिका नहीं है। फिर भी यदि राज्य सरकार या दिल्ली सरकार इस संबंद्ध में कोई दिशा-निर्देश जारी करते है तो वे दिल्ली की तरफ गाड़ियां ले जाने को लेकर विचार-विमर्श कर सकते है। फिलहाल दिल्ली की तरफ जाने वाली रोड़वेज बसों में कोई व्यवधान नहीं है तथा पूर्व की तरफ सभी गाड़ियां दिल्ली की तरफ जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Lava Blaze 2 5G: लावा ने लाँच किया ब्लेज 2 5जी स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स