बीपीएल-4 पांच नवंबर से, खिलाडिय़ों के लिए पोशाक और ट्रॉफी का अनावरण

Hanumangarh News
बीपीएल-4 पांच नवंबर से, खिलाडिय़ों के लिए पोशाक और ट्रॉफी का अनावरण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि बीपीएल-4 को लेकर खिलाडिय़ों में जो उत्साह है, उसके बेहतर परिणाम आएंगे। क्रिकेट सिर्फ खेल और मनोरंजन नहीं बल्कि इससे हमें एकजुटता, सामंजस्य, जिद और जुनून रखने की भी सीख मिलती है। हर पल हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए हम सबको सकारात्मक सोच के साथ इस आयोजन का आनंद हासिल करना है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में शुक्रवार को भटनेर किंग्स क्लब के कार्यक्रम में उन्होंने यह यह बात कही। Hanumangarh News

भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक बोले, क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं | Hanumangarh News

इस मौके पर क्लब के प्रतिनिधियों ने संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के साथ बीपीएल-4 के तहत खिलाडिय़ों के टी-शर्ट और ट्रॉफी का अनावरण किया। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि कभी सोचा न था कि यह आयोजन हनुमानगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन बन जाएगा। साल भर खिलाडिय़ों और क्रिकेट प्रेमियों का इसका इस कदर इंतजार रहेगा। उन्होंने सबको खेल भावना से मैदान में उतरने का आग्रह किया। प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि 12 टीमें बनाई गई हैं।

इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सेना, रवि नाइट राइडर्स के कप्तान साहिल खुंगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स के कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्द्र राइजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास भनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेंजर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे। खिलाडिय़ों के लिए टीम के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तैयार करवाई गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित व खास अंदाज में होगा।

इस मौके पर रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, डॉ. पुनीत जैन, आशीष सक्सेना, गणेश गिल्होत्रा, सतविंद्र सिंह, शुभम कत्याल, गजेन्द्र दाधीच, सोनू गजरा, विनोद चोटिया, विकास भनोत, कपिल गोयल, मनप्रीत सिंह, गोपाल राम, सुनील नंदा, पंकज शेखावत, साहिल खुंगर, करण गर्ग आदि मौजूद थे। भटनेर किंग्स क्लब के 928 सदस्यों में से 216 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कुल 12 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– BJP’s 4th List Releases: भाजपा की चौथी सूची जारी, जानें किसे मिला टिकट