पंजाब में सरकारी विभागों को 52 हजार से ज्यादा नोटिस जारी

प्रीपेड मीटर लगवाएं वरना कटेगा कनेक्शन

  • 1 मार्च से प्रीपेड मीटरों द्वारा ही होगी बिजली सप्लाई
  • नए बिजली कनैक्शन किए बन्द, प्रीपेड मीटर की हामी भरने वालों को ही मिलेगा कनैक्शन

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) पॉवरकॉम द्वारा पंजाब में सरकारी विभागों को 52 हजार से ज्यादा नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अन्दर-अन्दर प्रीपेड समार्ट मीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन 15 दिनों में अगर स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए गए तो 1 मार्च से किसी भी सरकारी विभाग को बिजली की सप्लाई नहीं मिलेगी व पुराने कनैक्शन 1 मार्च से काट दिए जाएंगे। सरकारी विभागों को हर हालत में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाने होंगे या फिर बिना बिजली के अंधेरे में ही काम करना होगा। पॉवरकॉम द्वारा मंगलवार को यह नोटिस जारी करने संबंधी पत्र जारी किया गया है। इस के साथ ही अब के बाद से किसी भी सरकारी विभाग को उस समय तक नया कनैक्शन नहीं मिलेगा, जब तक वह प्रीपेड कनैक्शन लेने के लिए हामी नहीं भर देता है। पुराने मीटर लगाने का काम तुरंत प्रभाव से पंजाब स्टेट पावर काप्रोरेशन लिमि. द्वारा रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें:– भारत से एनडीआरएफ के जवान राहत सामग्री के साथ तुर्की पहुंचे

जानकारी के अनुसार पंजाब में विभिन्न सरकारी विभागों के 52 हजार से ज्यादा कार्यालयों में पॉवरकाम द्वारा बिजली सप्लाई देते हुए पुराने मीटर लगाए हुए हैं। इन सरकारी विभागों के कार्यालयों द्वारा बिजली के बिल की अदायगी समय अनुसार या फिर लेट भी की जाती रही है। पंजाब में सरकारी विभागों की तरफ ही बिजली का करोड़ों रूपयों का बिल हमेशा ही बकाया खड़ा रहता है। पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर के बाकी राज्यों मे भी यही हाल होने के चलते केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में इस तरह की शर्त रखी गई है कि राज्य को अपने पुराने उधारी पैटर्न को खत्म करते हुए प्रीपेड मीटर को अपनाना होगा। पंजाब में पूर्व सरकारों द्वारा प्रीपेड बिजली कनैक्शन लगाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पंजाब के ग्र्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विरोध होने के चलते पंजाब में इसे अभी तक लागू नहीं किया जा सका है।

केन्द्र सरकार द्वारा बिजली सब्सिडी की अदायगी रोकने को लेकर अब पंजाब सरकार ने प्रीपेड कनैक्शन लगाने की शुरूआत कर दी है। इसलिए सबसे पहले सरकारी विभागों में लगे 52 हजार से अधिक बिजली के मीटरों को लक्ष्य बनाया गया है। पंजाब स्टेट पावर काप्रोरेशन लिमि. द्वारा मंगलवार को आदेश जारी करते हुए 52 हजार से अधिक कनैक्शनों को प्रीपेड मीटर में बदलने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर इन 15 दिनों भाव 22 फरवरी तक यह कार्रवाई मुक म्मल नहीं होती तो 1 मार्च से पुराने मीटरों में बिजली सप्लाई काट दी जाएगी। इसलिए सरकारी विभागों के 52 हजार से अधिक कनैक्शनों को हर हालत में 15 दिनों के अन्दर-अंदर प्रीपेड कनैक्शन लगवाने होंगे।

हर महीने देना होगा एडवांस, पैसा खत्म तो बिजली भी होगी बंद

पंजाब के 53 हजार विभागों को अब के बाद प्रीपेड कनैक्शन के लिए एडवांस में हर महीने पैसे देने होंगे। इसलिए हर विभाग को पिछले महीनों के अन्दाजन बिल भेजे जाएंगे ताकि उनको पता चल सके कि हर महीने कितने रूपये एडवांस में अपने प्रीपेड मीटर में जमा करवाए हैं। जिस भी महीने सरकारी विभाग एडवांस में पैसे भेजना भूल जाएगा या फिर नहीं भेजेगा तो पैसे खत्म होते ही मीटर अपने आप बिजली बन्द कर देगा। इसके बाद पैसे की अदायगी होने पर ही बिजली फिर से शुरू होगी। इसमें कोई सिफारिश या फिर फोन काम नहीं करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।