शिखर शिक्षा सदन में आपातकालीन सुरक्षा ड्रिल, विद्यार्थियों को दिए गए सतर्कता के टिप्स

Mirapur News
Mirapur News:

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को मीरापुर थाना पुलिस द्वारा एक विशेष आपातकालीन सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल के दौरान सब-इंस्पेक्टर आनंद कुमार व ललित कुमार ने विद्यार्थियों को वर्तमान भारत-पाकिस्तान स्थिति के दृष्टिगत सतर्कता बरतने और आपात स्थितियों में अपनाए जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी। Mirapur News

महिला उपनिरीक्षक डोली ने छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में जाकर सुरक्षा उपायों से अवगत कराया। इसके साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि संकट की स्थिति में किस प्रकार शांत रहकर सुरक्षित ढंग से बाहर निकला जा सकता है। छात्रों ने पूरे अनुशासन और जागरूकता के साथ ड्रिल में भाग लिया। Mirapur News

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बच्चों से अपील की कि वे प्राप्त जानकारी अपने अभिभावकों तक पहुंचाएं और किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं। वहीं विद्यालय डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सतर्क व सजग रहने के लिए प्रेरित किया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– पहले कर्मचारियों का तबादला, अब सर्वर डाउन, बस पास बनवाने वालो को खाने पड़ रहे धक्के