5 रेलवे कर्मचारियों पर मामला दर्ज
अम्बाला। अम्बाला कैंट स्टेशन के रेलवे यार्ड में एक कर्मचारी की दो ट्रेन इंजन की शंटिंग के दौरान बीच में आने से मौत हो गई। यह हादसा दो ट्रेन को जोड़ते समय हुआ मृतक कर्मचारी की पहचान शंकर (28) के रूप में हुई है। मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
शंकर के पिता ने बताया कि उसका बेटा गुरुवार को रेलवे यार्ड में ड्यूटी पर था। देररात उन्हें मौत की सूचना मिली। शंकर के पिता का आरोप है कि उसके बेटे की मौत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है।
परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने रेलवे यार्ड में जमकर हंगामा किया तो जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















