सूरत में दिन-दहाड़े 10 लाख के हीरों की लूट

Robbery, Diamond, Surat, Million, CCTV, Police

CCTV में कैद हुए लुटेरे

सूरत। आज सुबह लाल दरवाजा इलाके में पटेलवाडी के पास रास्ते पर कार से आए अनजान लोगों ने एक्टिवा पर जा रहे युवक को रोककर उसके पास से 10 लाख रुपए के हीरे लूट लिए । केवल 5 मिनट में ही 10 लाख के हीरों की लूट हो गई। आरोपी मोके से फरार हो गए लेकिन कार से भागने वाले अनजान लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

जयंतीलाल अंबालाल चौकसी की हीरों की दुकान में ब्रिजेश कनु पटेल डिलीवरीमेन के रूप में काम करता था। ब्रिजेश कनु  सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मुम्बई और भावनगर से आए हीरों का पार्सल लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। लेकिन पटेलवाडी के पास रास्ते पर उसके सामने इको कार से तीन लोग उतरे और चाकू दिखाकर ब्रिजेश से हीरों का पेकेट छीन लिया। इसी बीच लुटेरों ने ब्रिजेश पर चाकू से हमला कर दिया और तीनों उसी कार से फरार हो गए। कार का नम्बर नहीं था।

लूटे गए हीरों की कीमत करीब 10 लाख रुपए थी। ब्रिजेश ने लूट की पूरी जानकारी पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस के उच्चाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच वहां के क्षेत्र का मुआयना किया। कार से फरार होते समय लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।